

रिपोर्ट: प्रियंका कौशल
PM Modi In Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. पीएम मोदी ने वहां मोहभट्ठा में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया और राज्य के लिए 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कुछ की आधारशिला रखी, जिससे छत्तीसगढ़ के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी.
#WATCH बिलासपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/1xXsXF09Iq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च गति और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी. यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
रेलवे परियोजनाएं, बुनियादी ढांचे का विकास
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 108 किलोमीटर की सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके अलावा, 2,690 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाएगा.
बिजली, गैस और सड़क क्षेत्र में नई योजनाएं
प्रधानमंत्री ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी. इसके अलावा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ किया गया.
सड़क बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एनएच-930 और एनएच-43 के खंडों को दो लेन में अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा, एनएच-130डी के कोंडागांव-नारायणपुर खंड के अपग्रेड की भी आधारशिला रखी गई है.
आवास परियोजनाओं के लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के तीन लाख पीएम आवासों के गृहप्रवेश को सुनिश्चित किया और प्रतीकात्मक रूप से कवर्धा, जशपुर और बीजापुर के तीन लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबियां सौंपीं. यह पहल छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण राहत प्रदान करेगी.
29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूलों का उद्घाटन हुआ
छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूलों का उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) की स्थापना की गई है, जो राज्य में शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होगा.
पीएम मोदी का आभार और राजनीतिक संदेश
सभा के दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया और नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके शासन में कोई विकास नहीं हुआ, बल्कि घोटाले ही हुए.
बच्चों के प्रति अपनी स्नेहभावना को दर्शाया
सभा में पीएम मोदी ने एक छोटी बच्ची से मुलाकात की, जिसने उनका चित्र लेकर पहुंची थी. पीएम मोदी ने बच्चे से कहा, “धन्यवाद, मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा,” जिससे उन्होंने बच्चों के प्रति अपनी स्नेहभावना को दर्शाया.
यह भी पढ़िए: अमित शाह ने क्यों कहा कि लालू यादव ने चारा घोटाले से बिहार को बदनाम किया? जानें पूरी बात
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.