Bharat Express

PM Modi ने प्रगति मैदान में IECC कॉम्प्लेक्स के लिए की लोकार्पण पूजा, श्रमजीवियों को किया सम्मानित

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC)कॉम्प्लेक्स पहुंचे. इसके लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की.

PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में IECC कॉम्प्लेक्स के लिए लोकार्पण पूजा की.

PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में IECC कॉम्प्लेक्स के लिए लोकार्पण पूजा की.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC)कॉम्प्लेक्स पहुंचे. इसके लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. विद्वानों और पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा के बाद हवन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री और सासंद मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी IECC कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन(ITPO) कॉप्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे, जहां सितबंर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.

 

PM Modi ने श्रमजीवियों को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, आईईसीसी दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है. बताया गया कि IECC कॉम्प्लेक्स को प्रगति मैदान के केंद्र बिंदु के रूप में विकसित किया गया है. इसके उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी ने पूजा और हवन के बाद आईटीपीओ परिसर में श्रमजीवियों को सम्मानित किया और उनसे मुलाकात की. यह सभी श्रमजीवी आईईसीसी और आईटीपीओ की इमारत को बनाने में शामिल रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शाम में यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मेहमान और गणमान्य लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- केवल ईडी, सीबीआई और आईटी हैं NDA के तीन सबसे मजबूत दल

2700 करोड़ रुपये की आई लागत

मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति मैदान में लगभग 123 एकड़ के परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. बताया गया कि इसमें कुल 2700 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे देश की सबसे बड़ी बैठक, सम्मेलन, प्रोत्साहन और प्रदर्शनी के लिए विकसित किया गया है. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप इसे बनाया गया है. यह जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी व कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देगा. प्रगति मैदान में बने इस परिसर यानी कॉम्प्लेक्स में कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथिएटर जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.

Bharat Express Live

Also Read

Latest