नए संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी
New Parliament Building: पीएम मोदी दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन का आज औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर चल रहे कामकाज का जायजा भी लिया.
एक घंटे से अधिक समय तक रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी गुरुवार देर शाम को नए संसद भवन के औचक दौरे पर गए. उन्होंने एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने संसद के दोनों सदनों में होने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया. इसके अलावा पीएम ने निर्माण श्रमिकों से भी बातचीत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने 1 घंटे से अधिक समय व्यतीत कर संसद के दोनों सदनों में आ रही सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया: सूत्र pic.twitter.com/vkpgCbHwBN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
2020 में रखी थी नए संसद भवन की आधारशिला
10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखने के दौरान देश दुनिया के तमात गणमान्य लोग मौजूद थे. इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रिय कैबिनेट मंत्री के अलावा कई देशों के राजदूतों ने भाग लिया था. नई संसद का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर बताया जा रहा है.
सांसदों के बैठने की है शानदार व्यवस्था
दिल्ली में बन रही नई संसद में लोकसभा और राज्यसभा के लिए प्रस्तावित कक्षों में कई सारी सुविधाएं रहेंगी. बताया जा रहा है कि वर्तमान में सदस्यों की संख्या की तुलना में इसमें अधिक सदस्यों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए इस बात का ध्यान रखा गया है कि भविष्य में लोकसभा के परिसीमन के साथ सांसदों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: West Bengal: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा, हावड़ा में वाहनों में लगाई आग, देंखे वीडियो
इतनी होंगी सीटें
मिली जानकारी के अनुसार बन रहे नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में जहां 888 सीटें तो इसके राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें होंगी. हालांकि वर्तमान संसद भवन में जहां केंद्रीय कक्ष है वहीं नए संसद भवन में यह नहीं होगा. अगर संसद का संयुक्त सत्र होता है तो इसका लोकसभा कक्ष 1,272 सदस्यों को समायोजित कर सकता है. वहीं संसद भवन में केंद्रिय मंत्रियों के कार्यालय भी होंगे समिति कक्षों के साथ यह भवन 4 मंजिला होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.