प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स-सोशल मीडिया)
बिरसा मुंडा के जन्मस्थली जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 नवंबर को सुबह साढ़े 9 बजे राजधानी रांची में स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में जाएंगे. यहां से निकलने के बाद पीएम मोदी बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू गांव जाएंगे, जहां वह बिरसा भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा के जन्मस्थली जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.
विकसित भारत संकल्प यात्रा की करेंगे शुरुआत
भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू गांव से निकलने के बाद साढ़े 11 बजे पीएम मोदी खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जहां वह विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसी दौरान वह पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे.
यात्रा का उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करने, स्वच्छता सुविधाएं, बिजली कनेक्शन, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, गरीबों के लिए आवास की सुविधा, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा. यात्रा के दौरान संभावित लाभार्थियों का नामांकन सुनिश्चित विवरण के माध्यम से होगा.
खूंटी में विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा के शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. शुरुआत में यह यात्रा जनजातीय आबादी वाले जिलों से शुरु होगी और अगले वर्ष 25 जनवरी तक देश के सभी जिलों को कवर करेगी.
पीएम पीवीटीजी मिशन लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीएम पीवीटीजी) मिशन भी लॉन्च करेंगे. 24 हजार करोड़ रुपये के बजट वाले इस मिशन में पीवीटीजी परिवारों और गांवों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, उनके लिए बिजली, आवाज जैसी बुनियादी सुविधाओं पर काम किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त भी नरेंद्र मोदी जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 15 नवंबर को लॉन्च करेंगे आदिवासी समुदाय के लिए बड़ी स्कीम, योजना पर खर्च होंगे 24 हजार करोड़
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.