Bharat Express

PM Modi US Visits : पीएम मोदी अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी ने 2016 में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और अमेरिका, भारत के बीच संबंधों को काफी प्रगाढ़ किया. अमेरिका ने कहा है कि ‘‘एक बार फिर, अमेरिका और भारत के बीच चिरस्थायी मित्रता को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की संयुक्त बैठक में हमारे साथ आपके शामिल होने से हमें खुशी होगी.

PM Modi US Visit

पीएम मोदी ( Image Source : PTI )

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें भारत के भविष्य के बारे में अपनी दृष्टि पूरे देश के सामने रखेगें. इस दौरान वह अमेरिकी पार्लियामेंट को दो बार संबोधित करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होगें.  बता दें पीएम मोदी से पहले  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, विश्व के ऐसे नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने का सम्मान मिला है. राष्ट्रपति जो बिडेन के औपचारिक स्वागत और द्विपक्षीय वार्ता के लिए व्हाइट हाउस में मोदी की अगवानी करने और राजकीय रात्रिभोज से पहले 22 जून की दोपहर को संबोधन की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री को दूसरी बार प्राप्त हुआ ये असर

दरअसल अमेरिकी कांग्रेस के नेतृत्व ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार सीनेट और प्रतिनिधि सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को वाशिंगटन डीसी की अपनी राजकीय यात्रा करने के दौरान सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर, हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी, सीनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल और हाउस के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीस ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा, द्विदलीय नेतृत्व की ओर से कहा कि अमेरिका को संबोधित करने के लिए उन्हें आमंत्रित करना उनका सम्मान है.

इसे भी पढें : FPI Investment in May: एफपीआई ने भारतीय बाजार पर दिखाया भरोसा, भारत में किया 43,838 करोड़ रुपए का निवेश

जो बाइडन करेंगे पीएम की मेजबानी

जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मैककार्थी, सीनेट के बहुमत नेता चक स्कमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनवेल और प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज ने हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर उनकी मेजबानी करते नजर आयेगे. जिसके बाद 22 जून को एक राजकीय डिनर की तैयारी भी की गई है.

इससे पहले कई वैश्विक नेता कर चुके हैं संबोधित

बता दें वर्ष 2022 में यूक्रेन को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को दो बार कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने का मौका मिला दिया गया था. हालांकि इससे पहले  गिने-चुने वैश्विक नेताओं को ही अमेरिकी कांग्रेस को एक से ज्यादा बार संबोधित करने का मौका मिला है. इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतान्यहू और ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल तीन-तीन बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest