Bharat Express

पीएम मोदी ने किया एक साथ 15 एयरपोर्ट का उद्घाटन, डॉ. राजेश्‍वर सिंह बोले- अब हमारा ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प पूरा होगा

PM Modi Visit In UP: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी एक बार यूपी के दौरे पर आए. यहां उन्‍होंने हजारों करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया. लोकार्पण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP) डॉ. राजेश्‍वर भी शामिल हुए.

PM Modi Visit Azamgarh lucknow uttar pradesh MLA dr rajeshwar singh praised BJP Govt says we'll see Developed Uttar Pradesh soon

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP) डॉ. राजेश्‍वर सिंह।

Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के दौरे पर हैं. यहां आज उन्‍होंने आजमगढ़ से देशभर के 15 एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. ₹9,811 करोड़ की लागत से तैयार 15 एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्‍ट्स के अलावा हजारों करोड़ की अन्‍य परियोजनाएं भी जनता को समर्पित कर दी गईं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर सराहना की.

डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने कहा- ”युगप्रवर्तक कर्मयोगी, आत्मनिर्भर भारत के ध्वजवाहक, अंत्योदय के संवाहक आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में ₹9,811 करोड़ की लागत से 15 एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना विकास के तहत आज Chaudhary Charan Singh International Airport के नये और भव्य Terminal-3 भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के गौरवमयी क्षण का मैं भी सहभागी बना.”

PM Modi CM Yogi In UP

‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प सिद्ध होगा- MLA

डॉ. राजेश्‍वर बोले- ”1 Trillion Dollar की Economy वाला प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर उत्तर प्रदेश में PM मोदी के कर-कमलों से ₹34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास से विकास यात्रा को गति मिलेगी. 25 करोड़ उत्तर प्रदेश की जनता को समर्पित ये परियोजनाएं सीएम योगी नेतृत्व में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की पूर्णता में सहायक सिद्ध होंगी.”

लोकार्पण कार्यक्रम में ये वरिष्‍ठ नेता रहे मौजूद

परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वहां रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खरकवाल एवं कई विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे.

MLA dr rajeshwar singh

यह भी पढ़िए: CM योगी से मिले समाजसेवी राजेश्‍वर सिंह, सरोजनीनगर में यूपी के पहले EV बस प्लांट का भूमिपूजन, करोड़ों की परियोजना को स्वीकृति

जनहित में हमेशा सक्रिय रहते हैं राजेश्वर सिंह

बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह यूपी की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह लंबे समय से परोपकारी-कार्य करते रहे हैं. उन्हें अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उनको भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI DY Chandrachud) डीवाई चंद्रचूड़ ने सम्‍मानित किया था. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड-2023 से नवाजा. यह अवार्ड उन्‍हें फिलांथ्रोपिस्ट (परोपकारी) कैटेगरी में दिया गया.

यह भी पढ़िए: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी में हर घर लहरा तिरंगा! MLA राजेश्वर सिंह के साथ हजारों लोगों ने ऐसे मनाया जश्न, गूंजे ‘भारत माता’ के नारे

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read