Bharat Express

पीएम मोदी ने पानी में डूबी द्वारिका के दर्शन किए, बोले- प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ, दिव्य अनुभव था

PM Modi worshiped Lord Krishna in sea: पीएम मोदी ने आज गुजरात दौरे पर पानी में डूबी द्वारिका के दर्शन किए. उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

PM Modi worshiped Lord Krishna in sea

समुद्र में द्वारका के दर्शन के बाद पीएम मोदी.

PM Modi worshiped Lord Krishna in sea: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के द्वारका में हैं. यहां उन्होंने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी समुद्र के गहरे पानी में उतरे और उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका शहर है.

समुद्र में जलमग्न प्राचीन द्वारका नगरी का दर्शन करने के बाद पीएम ने कहा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।

पीएम मोदी के लिए, यह सिर्फ पानी के माध्यम से एक यात्रा नहीं थी, बल्कि समय के माध्यम से एक यात्रा थी, जो शहर के गौरवशाली अतीत और हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित देवताओं में से एक के साथ इसके जुड़ाव को उजागर करती थी।

शंकराचार्य ने पीएम को भेंट की अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी समुद्र के अंदर मोर पंख लेकर गए थे. पीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भूमि द्वारका को मैं नमन करता हूं. द्वारका में श्रीकृष्ण विराजते हैं. यहां जो कुछ होता है उन्हीं की इच्छा से होता है. मैंने गहरे समुद्र के अंदर जाकर प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि जानकारों ने समंदर में समाई द्वारका नगरी के बारे में बहुत कुछ लिखा है. कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं इस नगरी का निर्माण करवाया था. आज मेरा मन भावविभोर हो चुका है. दशकों तक जो सपना मेरे मन में था उसे आज छूकर मैंने पूरा किया. आप कल्पना कर सकते हैं मेरे अंदर कितना आनंद होगा.

इससे पहले पीएम सुबह बेट द्वारका मंदिर गए. यहां पूजा के बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने द्वारिका पीठ के शंकाराचार्य के दर्शन भी किए. इस दौरान शंकराचार्य ने पीएम को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की.

Also Read