
पीएम मोदी.
PM Modi Wrote Letter to Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की आज 9 महीने बाद धरती पर वापसी हो रही है. उनके सकुशल वापसी के लिए लोग प्रार्थनाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर मिशन की सफलता और उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए वापसी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है कि “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से हुई. हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है. इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया.
आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है- PM
पीएम मोदी ने आगे लिखा, जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या राष्ट्रपति बाइडे से मिला, तो मैंने आपका हालचाल पूछा. 1.4 बिलियन भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है. हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है. भले ही आप हजारों मील दूर हैं, फिर भी आप हमारे दिल के करीब हैं.
2016 की मुलाकात का किया जिक्र
पत्र में उन्होंने आगे लिखा, भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बोनी पंड्या आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है. मुझे 2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ उनसे हुई मुलाकात की याद आती है.
यह भी पढ़ें- “दुनिया ने महाकुंभ के रूप में भारत का एक विराट रूप देखा”, Lok Sabha में बोले पीएम मोदी
सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं दीं
आपकी वापसी के बाद, हम भारत में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं. भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी. मैं माइकल विलियम्स को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं. आपको और बैरी विल्मोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.