Bharat Express

“हम सब मजदूर हैं, मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं और आप थोड़े छोटे…”, G20 शिखर सम्मेलन को खास बनाने वाले कर्मियों से पीएम मोदी ने की बातचीत

इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले लगभग 3,000 लोगों ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में हिस्सा लिया.

पीएम मोदी ( फाइल फोटो)

पीएम मोदी ( फाइल फोटो)

G20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने वाले कर्मियों से पीएम मोदी ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा,  “हम सभी मजदूर हैं और आज का कार्यक्रम भी मजदूर एकता जिंदाबाद के बारे में है. मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं, आप सभी थोड़े छोटे मजदूर हैं, लेकिन हम सभी मजदूर हैं.” उन्होंने आगे कहा कि पहले आपदाओं में दूसरों की मदद करने में केवल पश्चिम की चर्चा होती थी लेकिन अब विदेशी संकटों में भारत के काम ने दुनिया को उसकी क्षमताओं के बारे में आश्वस्त किया है.

सामूहिक भावना में ताकत है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आपको इस दौरान काम करने में मजा आया होगा. जी20 समिट के दौरान अगर किसी ने आपको आधी रात को फोन किया होगा तो आपने कभी नहीं सोचा होगा कि वे मुझे परेशान कर रहे हैं, आपने सोचा होगा कि कुछ छूट गया होगा और जो काम है उसे पूरा कर लेना चाहिए. यह भावना हमारी सबसे बड़ी ताकत है.”

पीएम मोदी ने कहा कि ऑफिस के नियमित कामकाज में हमें अपने सहकर्मियों की क्षमताओं का पता नहीं चल पाता है. क्षेत्र में सामूहिक रूप से काम करते समय साइलो, ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज साइलो को हटाकर एक टीम बनाई जाती है. उन्होंने चल रहे स्वच्छता अभियान का उदाहरण देकर इस बात को विस्तार से बताया और विभागों में सामूहिक प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा, “इससे यह परियोजना एक कामकाज के बजाय एक उत्सव बन जाएगी. उन्होंने कहा कि सामूहिक भावना में ताकत है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत के साथ नजर आईं वसुंधरा राजे, परिवर्तन यात्रा से बनाई है दूरी, क्या राजस्थान में पक रही है ‘खिचड़ी’?

3000 कर्मियों ने की पीएम मोदी से बातचीत

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले लगभग 3,000 लोगों ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में हिस्सा लिया. बातचीत में विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारियों के साथ- साथ विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी भी शामिल थे. वहीं, पीएम मोदी की ओर से डिनर का भी इंतजाम किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read