Bharat Express

कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होगी स्टडी- पीएम मोदी का हमला

PM Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक शेर पढ़ा, “ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.’’

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in Lok Sabha: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कल कुछ लोग उछल रहे थे, कुछ लोग बोल रहे थे तो पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था. कल नींद भी अच्छी आई होगी और शायद आज वे उठ भी नहीं पाए होंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने हार्वर्ड का जिक्र कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना काल में ऐसा ही कहा गया था और कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी. अब कल फिर सदन में हार्वर्ड में स्टडी की बात हुई. बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढ़िया स्टडी हो चुकी है और वो है- द राइज़ ऐंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी.” पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “मुझे यकीन है कि कांग्रेस की बर्बादी पर भविष्य में हार्वर्ड ही नहीं बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है.”

पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि आज भारत को विश्व के समृद्ध देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता का अवसर भी मिला, जो देश के लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को इसका भी दुख हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सारे विशेषज्ञों को भारत से बहुत आशा और विश्वास है, जिसका कारण भारत में आई स्थिरता, उसकी वैश्विक साख, बढ़ता सामर्थ्य और नयी संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का 2022 कभी नहीं आएगा- किसानों की आय के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

पीएम मोदी ने पढ़ा शेर

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक शेर पढ़ा, “ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.’’ पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में ‘संकल्प से सिद्धि’ तक का बढ़िया तरीके से खाका खींचा गया जिसमें एक प्रकार से देश को लेखाजोखा भी दिया गया और प्रेरणा भी दी गयी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कुछ लोगों ने अभिभाषण से कन्नी काटी. एक बड़े नेता तो राष्ट्रपति का अपमान कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति उनकी सोच क्या है, यह सामने आ गया.’’ पीएम मोदी का इशारा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की तरफ था जिन्होंने कुछ महीने पहले राष्ट्रपति के खिलाफ एक टिप्पणी की थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read