पीएम नरेंद्र मोदी
PM Modi Kerala Visit Update: पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 15 दिनों में तीसरी बार दक्षिण के दौरे पर आए हैं. पीएम मोदी 16-17 अप्रैल को आंध्रप्रदेश और केरल के दौरे पर हैं. आज सुबह पीएम मोदी ने त्रिशुर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा की. दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड के 4 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. पीएम इसके बाद एर्नाकुलम के शक्ति केंद्र में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
आइये जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 4 बड़ी बातें-
1. पीएम मोदी ने शक्ति केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वोटर को बताना होगा देश में 10 साल पहले एक कमजोर सरकार थी. आतंकी हमले होते थे. आज दुनिया भारत को विश्व मित्र के रूप में देख रही है. केरल के हजारों लोग खाड़ी देशों में रहते हैं. ऐसे में पीएम ने एनआरआई वोटर्स को अपनी ओर रिझाने के लिए कहा कि आज खाड़ी देशों में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है.
#WATCH कोच्चि, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकसभा के चुनाव देश की सरकार चुनने के लिए है, यह बात आपको(कार्यकर्ता) हर वोटर तक पहुंचानी है। भारत सरकार की एक बड़ी जिम्मेदारी देश की सुरक्षा की होती है। हमें वोटर को बताना चाहिए कि 10 वर्ष पहले जब देश में एक कमजोर सरकार थी… pic.twitter.com/rDAtWTJ79V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
2. पीएम ने कहा कि पिछले 9 सालों के दौरान हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच दशकों तक सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया. हमने विकास का रास्ता चुना है जो कि सही है. भारत सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की कमाई के बचत बढ़ाना भी है. आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए का इलाज फ्री मिलने से देश के लोगों के 1 लाख करोड़ रुपए बच गए.
यह भी पढ़ेंः सरकारी कंपनिया 10 रुपए तक घटा सकती हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, आखिरी बार 2021 में कम हुए थे दाम
3. दस साल पहले कांग्रेस की सरकार में 2 लाख से ज्यादा की इनकम पर टैक्स लगता था. अब 7 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. हमारी सरकार में मोबाइल और डेटा भी सस्ता हुआ है. दस साल पहले की डेटा की जो कीमत थी वो अगर अभी होती तो आपके मोबाइल का बिल 5 हजार रुपए होता.
कोच्चि, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलने से देश के लोगों को एक लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है, जन औषधि केंद्रों से 80%छूट पर दवाई लेने से देश के लोगों के 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक बचे हैं।" pic.twitter.com/tAKPNlCrjx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
4. प्राचीन काल का भारत समृद्ध था इसकी वजह समुद्र में हमारी भागीदारी बड़ी थी. तब हमारी ताकत हमारे बंदरगाह थे. आज भाजपा सरकार एक बार फिर बंदरगाहों को मजबूत करने में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः ‘न्योता मिला…आपका आभारी हूं…’ शरद पवार बोले- प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आऊंगा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.