Bharat Express

पीएम मोदी ने देश के 7 गेमर्स से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने इंडस्ट्री में महिलाओं की भूमिका को लेकर की चर्चा

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की. इसके साथ ही पीएम ने वीआर बेस्ड गेम, मोबाइल गेम के साथ-साथ पीसी गेम भी खेला.

PM Modi Meet Gaming Industry Creators

पीएम मोदी ने देश के गेमिंग क्रिएटर्स के साथ की चर्चा.

PM Modi met 7 gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 देश में गेमिंग बिजनेस को बढ़ावा देनेे के लिए 7 ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. पीएम मोदी ने नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर और अंशु बिष्ट से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया. इससे जुड़ा पूरा वीडियो 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने VR-बेस्ड गेम खेला और इसे समझा।

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की. इसके साथ ही पीएम ने वीआर बेस्ड गेम, मोबाइल गेम के साथ-साथ पीसी गेम भी खेला. इस दौरान पीएम ने गेमर्स से बातचीत भी की. पीएम ने गेमर्स से पूछा क्या इस क्षेत्र में लड़कियों को भी पर्याप्त अवसर मिलता हैं? इसके जवाब में पायल ने कहा कि जब मैंने शुरू किया तो मेरे पास भी कई लोगों के मैसेज आते थे मैंने आपको देखकर शुरू किया है.

मोदी गेमर्स के साथ पीसी कंसोल और मोबाइल पर गेमिंग सीखा।

दोगुना हो जाएगा अगले 5 साल में रेवन्यू

जानकारी के अनुसार इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री का सालाना रेवेन्यू 2028 तक 6 अरब डाॅलर तक पहुंचने का अनुमान है. पिछले साल 2023 में इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री का रेवेन्यू 3.1 अरब डाॅलर था. ऐसे में अगले 5 साल में इस उद्योग का रेवेन्यू दोगुना होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पीएम ने सभी गेमर्स के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read