पीएम मोदी
PM Narendra Modi Saharanpur Election Rally Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान से पहले यूपी के सहारनपुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा के कई सीटों के उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद थे. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय से की. इससे पहले पीएम ने 31 मार्च को मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया था.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर काम करने वाली पार्टी है. भाजपा के लोग सत्ता के लिए नहीं जुड़ते हैं. बल्कि एक मिशन के लिए जुड़ते हैं. पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. जो काम कांग्रेस की सरकारें दशकों में नहीं कर पाई वह हमारी सरकार ने रिकाॅर्ड 10 साल में करके दिखाया है. इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून को 400 पार.
#WATCH | Addressing a public rally in Saharanpur, PM Narendra Modi says, "10 years ago I came to Saharanpur for an election meeting. At that time, the country was going through a period of great despair and great crisis. I had guaranteed you at that time that I would not let the… pic.twitter.com/1XRgSUVMUt
— ANI (@ANI) April 6, 2024
पीएम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बात करते हुए कहा कि इस साल रामनवमी पर हमारे राम टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे. यह हमारे लिए गौरव का विषय है. कश्मीर में धारा 370 को हटाना हमारा मिशन रहा और हमने इसे पूरा करके दिखाया है. कश्मीर में पत्थरबाजों के पत्थरों से हम एक नया कश्मीर बनाने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले मैं एक चुनावी सभा के लिए सहारनपुर आया था. उस समय देश बड़ी निराशा और बड़े संकट के दौर से गुजर रहा था. मैंने उस समय आपको गारंटी दी थी कि मैं देश को बर्बाद नहीं होने दूंगा.” मैंने ठान लिया था कि आपके आशीर्वाद से निराशा को आशा में, आशा को विश्वास में बदल दूंगा. आपने आशीर्वाद में कोई कसर नहीं छोड़ी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी.
#WATCH | Addressing a public rally in Saharanpur, PM Narendra Modi says, "This is the place of Maa Shakti. We are a country which never ignores worshipping Shakti. But it is the misfortune of the country that the people of INDI Alliance are challenging that their fight is against… pic.twitter.com/4amhqX1sOy
— ANI (@ANI) April 6, 2024
पीएम ने कहा कि सहारनपुर मां शक्ति का स्थान है. हम वो देश हैं जो शक्ति की पूजा को कभी नजरअंदाज नहीं करते. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि INDI Alliance के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. क्या हुआ जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने की कोशिश की उनका नाम इतिहास और पुराणों में दर्ज है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की सोच मुस्लिम लीग से प्रेरित
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश एक स्वर में कह रहा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों पहले समाप्त हो चुकी है. आज की कांग्रेस के पास न नीति है और ना ही विजन. कल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. उनके घोषणा पत्र में वहीं सोच झलकती है जो आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणा पत्र में थोड़े हिस्से में मुस्लिम लीग और थोड़े में वामपंथी हावी हो चुके हैं.
कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो… pic.twitter.com/vjjGS3QC8D
— BJP (@BJP4India) April 6, 2024
सपा हर घंटे बदल रही उम्मीदवार
पीएम ने सपा के बार-बार उम्मीदवार बदलने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा तो हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है. कांग्रेस के हालात तो ऐसे हैं कि उसे उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं. मैंने तो देखा है कि जहां कांग्रेस ने टिकट दिया उसने इस्तीफा दे दिया. जिन सीटों को कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. वहां भी वे उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर पा रहे हैं.
पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया के किसानों को यूरिया का एक थैला 3000 रुपए में मिलता है. हमारे यहां यूरिया का थैला 300 रुपए से भी कम में मिलता है. हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं. मैं देश का पहला चुनाव देख रहा हूं जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है.
योगी के कानून व्यवस्था की तारीफ की
पीएम ने सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की नक्काशी की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. इसलिए हम कहते हैं वोकल फाॅर लोकल. मोदी और योगी आपके उत्पादों की ब्रिकी बढ़ाना चाहते हैं. हम एकता माॅल बनाने जा रहे हैं जहां सभी प्रकार के उत्पाद मिलेंगे. हम देश के प्रोडक्ट को हर राज्य में पहुंचाना चाहते हैं. हमारे योगी जी ने कानून-व्यवस्था को इतना बेहतर बना दिया है कि अब अपराधी राज्य ही छोड़ रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.