Sansad Khel Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी खेल-कूद को केवल टाइम पास का साधन माना जाता था, मगर आज इसे लेकर देश का नजरिया बदल गया है.
सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ज्यादा बच्चे और नौजवान स्पोर्ट्स को करियर के रूप में देखने लगे हैं. माता-पिता भी खेलों को गंभीरता से लेने लगे हैं. खेलों को अब एक सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने लगी है. लोगों की सोच में आये इस बदलाव का सीधा लाभ खेल के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि ये खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh) खिलाड़ियों को नई उड़ान का अवसर देंगे. भारत के तकरीबन दो सौ सांसद अपने यहां ऐसे खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं. खेल स्पर्धा करा के सभी सांसद नई पीढ़ी का भविष्य गढ़ने का काम कर रहे हैं. सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग सेंटर में आगे की ट्रेनिंग के लिए चुना जा रहा है.
Second phase of Saansad Khel Mahakumbh begins today in Basti, UP. It is unique celebration of sports and sportsmanship. https://t.co/stCUJ8eoHw
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से ग्रामीण खिलाड़ियों को मौका मिला है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए सांसद खेल महाकुंभ के जरिए आज प्रदेश में ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 59 हजार ग्राम पंचायत में सरकार की ओर से खेल का मैदान बनाया जा रहा है. सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का आयोजन बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है. इसके पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जा रहा है.
'सांसद खेल महाकुंभ' जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बना है… pic.twitter.com/B3D1PlsXUq
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 18, 2023
ये भी पढ़ें: Sansad Khel Mahakumbh: पीएम मोदी ने बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैदान में हॉकी स्टिक्स से बॉल को फॉर्वर्ड करके खेलों का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश और दुनिया ने नये भारत को देखा है. बदलते हुए भारत ने दुनिया के सामने हर क्षेत्र में अपनी ताकत का अहसास कराया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.