Bharat Express

Parliament Security Breach: पुलिस ने राजस्थान से बरामद किए आरोपियों के मोबाइल के जले पार्ट्स, मिल सकते हैं अहम सुराग

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के टूटे हुआ पार्ट्स बरामद किए हैं.

Parliament Security Breach

आरोपियों के मोबाइल के जले हुए पार्ट्स बरामद

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के टूटे हुआ पार्ट्स बरामद किए हैं. पुलिस को मोबाइल फोन के जले हुए पार्ट्स मिले हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है. उनका कहनैा है कि अभी ललित झा और महेश से पूछताछ की जा रही है. ललित का फोन अभी भी बरामद नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि इस घटना के मास्टरमाइंड ललित झा के पास सभी आरोपियों के मोबाइल फोन थे. जिसे उसने नष्ट करने के लिए तोड़ने के बाद जला दिया था.

मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष बरामद किए हैं

पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष बरामद किए हैं. इसके अलावा कपड़े और जूते भी मिले हैं. स्पेशल सेल ने आरोपियों से जुड़े कुछ कागजात भी बरामद किए हैं. जो घटना के दौरान उनके पास मौजूद थे. दिल्ली पुलिस आरोपियों से पूछताछ के दौरान अलग-अलग जगहों पर ले जाकर सबूत इक्ट्ठा कर रही है.

जले हुए पार्ट्स और अन्य सामानों को लैब भेजा जाएगा

आरोपियों के मोबाइल फोन के जले हुए पार्ट्स और अन्य सामानों की जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. जहां पर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर इसमें ऐसा कौन सा सबूत था जिसे मिटाने की कोशिश की गई. घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. इसके बाद इस साजिश का मास्टरमाइंड ललित झा ने अपने एक अन्य साथी के साथ कर्तव्यपथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था.

यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: “इस घटना के पीछे कौन से तत्व शामिल हैं, इसकी गहराई में जाना जरूरी”, संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर बोले पीएम मोदी

घटना के वक्त संसद के पास मौजूद था ललित झा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद में हुई घटना के मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर पहुंचा था. जहां वह महेश के ठिकाने पर गया था. महेश भी इस घटना में शांमिल होने वाला था, उसे इसकी पूरी जानकारी पहले से थी. जब संसद के अंदर और बाहर घटना हुई थी, उस समय ललित वहां पर मौजूद था. घटना का वीडियो शूट करने के बाद वहां से फरार हो गया था. संसद के अंदर सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने घटना को अंजाम दिया था. दोनों मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा की ओर से जारी किए गए विजिटर पास पर अंदर पहुंचे थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read