Bharat Express

सौरभ के BCCI से आउट होने पर सियासी संग्राम तेज,बीजेपी की इस नेता ने डाला आग में घी

सौरव के BCCI से आउट होने पर सियासी संग्राम तेज,बीजेपी की इस नेता ने डाला आग में घी

सौरभ गांगुली पर सियासत तेज

कोलकाता- भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के BCCI के अध्यक्ष पद से आउट होने पर राजनीतिक मैदान में जमकर खेला हो रहा है. टीएमसी सांसद शांतनु सेन के बीजेपी पर राजनीति प्रतिशोध वाले बयान पर अब बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए आग में घी डालकर इसकी लपटों को और सियासी हवा दे दी है. बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और पश्चचिम बंगाल की  बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि गांगुली के लिए कुछ बड़ा होने वाला है. उनकी बात से साफ जाहिर है कि उनका इशारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अध्यक्षता को लेकर है.

सौरभ गांगुली के बीसीसीआई  के अध्यक्ष पद से हटने पर ममता बनर्जी के सांसद शांतनु सेन पर बीजेपी पर बदले की कार्यवाही का आरोप लगाया था. जिस पर जवाबी हमला देते हुए बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने बुधवार की शाम को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर  पत्रकारों से बातचीत के दौरान गांगुली पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके लिए अब कुछ बड़ा होने वाला है. उन्होंने इस दौरान गांगुली की जमकर प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि सौरभ बंगाल के गौरव हैं. उन्होंने बीसीसीआई में बतौर अध्यक्ष अहम भूमिका निभाई थी. मुझे ऐसा लगता है कि वो आने वाले दिनों में औऱ भी महत्वपूर्ण पदो की जिम्मेदारी संभालेंगे. चटर्जी ने टीएमसी के सांसद शांतुन सेन की ओर इशारा करते हुए कहा कि, सौरभ गांगुली के BCCI के अध्यक्ष पद से हटने में राजनीति शामिल नहीं है.

बता दें मंगलवार को खबरें आई थी कि सौरभ गांगुली अब बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हट रहे हैं. उनकी जगह अब भारत के ही रोजर बिन्नी को नया अध्यक्ष बनाया जाएगा. इस खबर के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई. टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि यह फैसला राजनीतिक प्रतिशोध का है. सौरभ को अध्यक्ष पद से इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि वो बंगाल से है और उन्होंने बीजेपी नहीं ज्वॉइन की. शांतनु ने यह भी कहा था कि क्योंकि जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं इसलिए वो सचिव के पद पर बरकरार है.

-आईएएनएस / भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read