Bharat Express

Success Story: नौकरी के साथ बेटे और ससुराल की जिम्मेदारी…जानें पूनम नांदल ने कैसे क्रैक की EPFO में APFC? महिलाओं को दिया ये मूल मंत्र

पूनम नांदल बताती हैं क‍ि उनका पांच साल का बच्‍चा है. पढ़ाई के दौरान उस पर पूरा ध्‍यान न दे पाने का ग‍िल्‍ट हमेशा रहा.

Poonam Nandal

पूनम नांदल

Poonam Nandal: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के 159 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें पूनम नांदल ने घर-परिवार की तमाम जिम्मेदारियों के साथ AIR-34 रैंक हास‍िल की है. कई सालों की मेहनत के बाद उनको ये सफलता हासिल हुई है. इसको लेकर वह और उनका पूरा परिवार, ससुराल से लेकर मायके तक बेहद खुश हैं.

माता-पिता ने पढ़ाई को दिया महत्व

पूनम नांदल गुरुग्राम की रहने वाली हैं. रिजल्ट सामने आने के बाद उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. वह कहती हैं कि उनका पूरा परिवार खुश है. खासतौर पर उनके पति. उन्होने हर कदम पर उनका साथ दिया. वह कहती हैं कि कड़ी मेहनत के बाद मिली इस सफलता के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-टीवी देखने पर नॉर्थ कोरिया में दी गई 30 बच्चों को सजा; वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

इसी के साथ उन्होंने अपने माता-पिता को लेकर कहा कि मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था. मीडिया से बात करते हुए पूनम कहती हैं कि मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली, लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई.

नौकरी और घर के बीच इस तरह बैठाया तालमेल

पूनम बताती हैं कि उनका पांच साल का बच्‍चा है. वह कहती हैं कि पढ़ाई के दौरान उस पर पूरा ध्‍यान न दे पाने का ग‍िल्‍ट हमेशा रहेगा लेकि‍न पति सुम‍ित चावला ने कदम कदम पर मेरा साथ द‍िया. हर चीज को सरल बना द‍िया. उनके सहयोग का ही असर रहा कि ऑफ‍िस, घर और ससुराल को वह आसानी से मैनेज कर सकीं. वह कहती हैं कि पति और पर‍िवार ने उनको बहुत सपोर्ट क‍िया.

अपने लक्ष्य से न भटकें

पूनम नांदल ने कहती हैं कि कई बार राह में असफलताएं आपको झेलनी पड़ सकती है लेक‍िन, अपने लक्ष्‍य से भटके ब‍िना आपको सफलताओं के मंजर तक पहुंचना होता है. वह कहती हैं कि पढ़ाई पर पूरा फोकस करें और सफलताएं कदम चूमेंगी.

 

-भारत एक्सप्रेस

Also Read