भाजप द्वारा जारी पोस्टर
Delhi: दिल्ली के एमसीडी सदन में कल का दिन बेहद ही हंगामा भरा रहा. पार्षदों की आपसी मारपीट और विवाद के चलते BJP और AAP दोनों ही पार्टियों के पार्षद जख्मी हो गए. सदन में हुए स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव के बाद धीरे-धीरे सदन का माहौल खराब होने लगा. इसके बाद BJP और AAP दोनों के पार्षद इस कदर आपस में भिड़े की सदन अखाड़ा बन गया.
भाजपा ने जारी किया फिल्मी पोस्टर
इस पूरी घटना के बाद बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना को इस मारपीट का जिम्मेदार ठहराया गया है. ट्विटर पर बीजेपी ने आतिशी की तस्वीर वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘आप की खलनायिका, जिसने एमसीडी हाउस में बवाल कराया.’
फिल्मी पोस्टर में डायरेक्टर बने अरविंद केजरीवाल
फिल्मी पोस्टर जैसे डिजाईन किए गए इस पोस्टर में इसे ‘खल-नायिका’ नाम देते हुए अरविंद केजरीवाल कृत लिखा गया है. वहीं एक ओर लिखा गया है 2023 की सबको चौंका देने वाली नौटंकी. पोस्टर में आतिशी के अलावा दो अन्य लोग भी हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि BJP और AAP ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. हालांकि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली AAP की “खल-नायिका” pic.twitter.com/yp3v7Tw2wQ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 25, 2023
इसे भी पढ़ें: ‘UP में का बा’ पर सीएम योगी का जवाब- ‘यूपी में बाबा बा न…’ इशारों-इशारों में अखिलेश पर कसा तंज
इसलिए हुआ हंगामा
मेयर शैली ओबेरॉय ने 6 सदस्यीय प्रमुख नगरपालिका समिति के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित कर दिया था. जिसके बाद भाजपा और आप सदस्य एक दूसरे पर टूट पड़े. लात, घूंसे और धक्का-मुक्की कर एक दूसरे को नुकसान पहुंचाया. भाजपा और आप दोनों ही पार्टियों की महिला पार्षद एक-दूसरे को मारती नजर आईं.
दोनों ने ही इस घटना के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. सदन के अंदर के एक वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंक रहे हैं. वहीं महिला पार्षद भी एक-दूसरे को मारती दिख रही हैं. भाजपा के कुछ पार्षदों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों वाले पोस्टर भी सदन में दिखाए और कुछ पार्षद कुर्ते फाड़ते भी नजर आ रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.