Bharat Express

बिहार: उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर उलझे प्रशांत किशोर, दो उम्मीदवार बदले

तरारी में सीपीआई (CPI) के सुदामा प्रसाद और बेलागंज में राजद (RJD) के सुरेंद्र यादव के सांसद बनने से सीटें खाली हुई है. जनसुराज ने इन दोनों सीटों पर हो रहे उप चुनाव में प्रत्याशी उतारे हैं.

पहली बार बिहार की राजनीति में प्रवेश किए प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव में प्रत्याशी को लेकर ही उलझते नजर आ रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बुधवार को जनसुराज (Jan Suraj) पार्टी के बेलागंज और तरारी से प्रत्याशी बदलने की घोषणा की है. जनसुराज ने पहले बेलागंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए अमजद को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में आरा में एक प्रेस वार्ता में प्रत्याशियों के बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बेलागंज से मोहम्मद आजाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. आजाद पूर्व मुखिया और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. ये बेलागंज से 2005 और 2010 में भी चुनाव लड़ चुके हैं. बिहार में चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव (Bihar By Election) हो रहे हैं.

प्रत्याशी का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

इधर जनसुराज ने तरारी से किरण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. पहले पार्टी ने सेना के अधिकारी एस के सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. बाद में कहा गया कि उनका मतदाता सूची में यहां नाम नहीं है. इसके बाद प्रशांत किशोर ने इसे लेकर सफाई भी दी थी. किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता है और महिला सशक्तिकरण को लेकर तरारी में सक्रिय रही हैं.


ये भी पढें: नकली अदालत में जज बन कर दे रहा था फैसला, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार


 

इनके सांसद बनने से खाली हुई सीटें

तरारी में सीपीआई (CPI) के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद (RJD) के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के जीतनराम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read