प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार
Prashant Kishor: देश के मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की राजनीतिक पंडिताई का लोहा सभी मानते हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार मोदी सरकार’ वाली कैंपेनिंग हो या फिर 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘खेला होबे’, पीके का जलवा हर पार्टी में बरकरार रहा है. माना जाता है कि राजनीति के तमाम राहु-केतु और शनिचर ग्रहों की चाल पर पीके की पकड़ है. अब पीके ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राजनीतिक भविष्य की गणना की है. विपक्षी एकता के लिए देश भर का चक्कर लगा रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना उन्होंने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से कर डाली है.
पीके ने सोमवार (22 मई) को आरजेडी और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “आज नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं, इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है. आज से 5 साल पहले चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के सीएम थे. जिस भूमिका में नीतीश कुमार आने की कोशिश कर रहे हैं, वो भी इसी भूमिका में थे. तब चंद्रबाबू नायडू बहुमत की सरकार चला रहे थे. जबकि, बिहार में नितीश कुमार 42 विधायकों के साथ लंगड़ी सरकार चला रहे हैं.”
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार के वर्तमान अभिलाषा और उनकी पहल पर तंज कसते हुए कहा, “उस दौर में भी चंद्रबाबू नायडू पूरे देश में घूम-घूमकर विपक्ष को एकजुट करने में लगे थे. परिणाम ये रहा कि उनके सांसद घटकर मात्र 3 रह गए और विधानसभा में उनकी पार्टी को सिर्फ 23 सीटें मिलीं और वे सत्ता से बाहर हो गए.”
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करने की सलाह दे डाली. उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी के बिहार में जीरो एमपी हैं, लेकिन वह देश का प्रधानमंत्री तय करने चली है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी भी देश के अलग-अलग विपक्षी नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं. बीते 40 दिनों के भीतर नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दो बार मुलाकात कर ली है. जबकि, महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्ध ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना में केसीआर और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं.
ममता बनर्जी से मुलाकात पर भी प्रशांत किशोर ने कहा कि वह ममता बनर्जी को जितना बेहतर ढंग से जानते हैं, नीतीश नहीं जानते. सवालिया लहजे में पीके ने पूछा कि पश्चिम बंगाल में नीतीश कुमार ममता बनर्जी से मिलने गए. लेकिन, क्या ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ काम करेंगी? क्या नीतीश और लालू बिहार में ममता बनर्जी को सीट देंगे? पश्चिम बंगाल में ही नीतीश कुमार को कौन भला पूछता है? आखिर में चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि जो हश्र चंद्रबाबू नायडू को हुआ, वही नीतीश कुमार का भी होगा.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.