Bharat Express

Prayagraj: माफिया अतीक के जेल में बंद बेटों उमर और अली के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

Umesh Pal Murder Case: दोनों के खिलाफ यूपी के प्रयागराज में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने रिपोर्ट लिखवाई है.

माफिया अतीक अहमद के बेटे- फोटो सोशल मीडिया

Umesh Pal Murder Case: पुलिस हिरासत में मारे गए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के जेल में बंद बेटों (उमर और अली) के खिलाफ रंगदारी और अपहरण का मामला यूपी के प्रयागराज मे दर्ज कराया गया है. यह एफआईआर बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज करवाई है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें अली और उमर का नाम भी शामिल है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसी को लेकर मोहम्मद मुस्लिम ने पुलिस से इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि उमर लखनऊ तो अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. वहीं मोहम्मद मुस्लिम को भी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया की मदद करने के आरोप में हिरासत में लिया था. बता दें कि उमेश पाल हत्या के मामले में छानबीन कर रही पुलिस को मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ भी सबूत मिले थे. फिलहाल पुलिस ने मुस्लिम को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में अब अतीक के बड़े बेटे उमर को आरोपी बनाए जाने की तैयारी, लखनऊ जेल में है बंद

जानकारी सामने आई थी कि मोहम्मद मुस्लिम ने हत्याकांड के लिए रुपयों का बंदोबस्त किया था. वहीं मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के बेटे असद की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है. बता दें 24 फरवरी को बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसी के बाद से पुलिस अतीक के गुर्गों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं अतीक की बीवी शाइस्ता सहित उसकी बहन और अशरफ की बीवी जैनब भी फरार है.

इन लोगों पर दर्ज हुआ है मामला

अली, उमर के साथ आसाद कालिया, एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read