Bharat Express

Prayagraj: ट्रेन के जनरल कोच में दो महिलाएं कर रही थीं पांच बच्‍चों के साथ सफर…RPF ने की पूछताछ तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आरपीएफ प्रभारी शिवकुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि, 15 जनवरी को बच्चे का अपहरण हुआ था. उसी दिन झारखंड में बच्चे के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया था.

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Prayagraj: मासूम बच्चों का अपहरण कर उनको बेचने या फिर फिरौती की मांग करने वाली दो सगी बहनों को आरपीएफ ने दबोच लिया है. आरपीएफ को सूचना मिली कि कुछ बच्चों का अपहरण हुआ है और बच्चों को कालका एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जा रहा है. इस पर एक्शन में आई आरपीएफ ने प्रयागराज जंक्शन पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया. और बच्चों को बरामद कर लिया. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के रहने वाले पांच साल के मासूम को दो बहनों ने अपहरण कर लिया था और फिर दिल्ली पहुंचने के बाद बच्चे के घरवालों से फिरौती मांगने या फिर बेचे जाने की योजना थी. फिलहाल बच्चे मिलने के बाद उनके परिजनों के साथ झारखंड पुलिस को सूचना दे दी गई है. बुधवार को झारखंड पुलिस पहुंची तो बच्चे के साथ दोनों महिलाओं को भी उनके सुपुर्द किया गया.

घटना झारखंड के कोडरमा जिले से सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, यहां रहने वाले पांच साल के आर्यन को दोनों बहनों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद आरोपी महिलाओं ने दिल्ली ले जाकर बच्चे के घरवालों से फिरौती मांगने या फिर उनको बेचने की योजना बनाई थी. पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया है कि, अगर फिरौती नहीं मिलती तो वे बच्चे को बेच देती. तो वहीं मंगलवार की रात को आरपीएफ के कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 12311 कालका एक्सप्रेस के साधारण कोच में पांच साल के आर्यन कुमार उर्फ कारू को दो स्थानीय महिलाएं अगवा कर ले जा रही हैं.

इसके बाद आरपीएफ के पोस्ट कमांडर शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में कालका एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन की छानबीन की गई. इसी दौरान जनरल कोच में दो संदिग्ध महिलाएं पांच बच्चों के साथ बैठी थीं. जब उनके पूछताछ की गई तो वे घबरा गई और किसी भी सवाल का जवाब देने में हकलाने लगीं. इस पर आरपीएफ को संदेह हो गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने सच्चाई उगल दी.

ये भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का तीसरा दिन आज…संकल्प के बाद होगी ये पूजा, देखें अनुष्ठान की पूरी विधि

15 जनवरी को किया था बच्चे का अपहरण

आरपीएफ प्रभारी शिवकुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि, 15 जनवरी को बच्चे का अपहरण हुआ था. उसी दिन झारखंड में बच्चे के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी के बाद घटनास्थल का सीसीटीवी खंगाला गया तो पता चला कि दोनों महिलाएं बच्चे को अपहरण कर लेकर कहीं जा रही है. इसके बाद रात में सूचना मिली तो यहां उन्हें पकड़ा गया. झारखंड पुलिस आई थी और सभी को उनके सुपुर्द किया गया है. उन्होने बताया कि, पूजा देवी और उसकी बहन नेहा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आजाद मोहल्ला तिलैया जिला कोडरमा झारखंड की रहने वाली हैं. आर्यन के साथ जो अन्य अन्य बच्चे महिलाओं के साथ थे वो पूजा देवी के हैं. इसी वजह से इन लोगों पर कोई शक नहीं कर पा रहा था और ये अपने मंसूबे में लगातार कामयाब हो रही थीं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read