सैफई में नेताजी के अंतिम संस्कार की तैयारी
सड़क से संसद तक का सफर तय करने वाले दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का आखिरी सफर सैफई से शुरु होगा. कल दोपहर करीब 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को मेदांता हॉस्पिटल से सैफई ले जाया जा रहा है. जहां परिवार और तमाम राजनीतिक लोग उनका अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
पीएम ने जताया शोक
उतर-प्रदेश की राजनीति के धुरी मुलायम सिंह यादव की शख्सियत ऐसी थी जिससे विपक्ष के नेता भी प्रभावित होते थे. उनके सभी राजनेताओं से अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए एक के बाद तीन ट्वीट किए… उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे”.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2022
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने नेता जी के व्यवहार और राजनीतिक कुशलता की प्रशंसा करते हुए लिखा ‘श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
Shri Mulayam Singh Yadav Ji was a remarkable personality. He was widely admired as a humble and grounded leader who was sensitive to people’s problems. He served people diligently and devoted his life towards popularising the ideals of Loknayak JP and Dr. Lohia. pic.twitter.com/kFtDHP40q9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2022
राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रकट की शोक-संवेदनाएं
राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी शोक-संवेदनएं प्रकट की हैं.
श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 10, 2022
सोनिया गांधी ने लिखा शोक संदेश
मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक शोक संदेश लिखकर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.
श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी का शोक संदेश। pic.twitter.com/NITU3TdAgh
— Congress (@INCIndia) October 10, 2022
सीएम योगी ने जताया दुख
उतर- प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा. ” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. उन्होंने मुलायम सिंह के निधन पर प्रदेश में तीन के राजकीय शोक का भी ऐलान किया है”.
श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है।
उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2022
मायावती ने प्रकट की संवेदना
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उतर-प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके उनके प्रति अपनी शोक संवेदना जताई.
समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2022
लालू प्रसाद यादव ने दी श्रद्धांजलि
सियासत में अपने सबसे पुराने और करीबी साथी मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.
समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।विनम्र श्रद्धांजलि
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 10, 2022
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.