Bharat Express DD Free Dish

देशभर में मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का पर्व, राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा गया है, “ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.

Eid-ul-Azha

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद अल अजहा की शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ने एक्स पोस्ट के जरिए इसे सद्भाव और शांति के ताने बाने में बुना पर्व बताया है.

राष्ट्रपति ने दी Eid-ul-Azha की बधाई

राष्ट्रपति के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा गया है, “ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह त्योहार बलिदान, आस्था और अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लें.”

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल पर शुभकामना संदेश साझा किया. लिखा, “ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे. सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.”

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस पर्व को त्याग और विश्वास का पर्व बताया है. उन्होंने लिखा- ईद-उल-अजहा निस्वार्थ त्याग, विश्वास और क्षमा के महान मूल्यों का जश्न मनाता है. जैसा कि हम इस खुशी के अवसर का जश्न मनाते हैं, हम सभी मजबूत भाईचारे को बढ़ावा देने और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और न्यायपूर्ण समाज की दिशा में काम करने के लिए एकजुट हों. ईद मुबारक!

यह भी पढ़ें- शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिकी अधिकारियों से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर की चर्चा

बसपा प्रमुख मायावती ने भी ईद-उल-अजहा की बधाई देशवासियों को दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, “देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद-उल-अजहा त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शांति व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read