पीएम मोदी ने एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात
PM Modi met former Vice President M Venkaiah Naidu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने राष्ट्रीय हित के कई मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. पूर्व उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.
Met Shri @MVenkaiahNaidu Garu. I have had the opportunity to work with him for decades and have always admired his wisdom and passion for India’s progress.
Venkaiah Garu conveyed his best wishes for our third term. pic.twitter.com/XDoEGCZfL2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2024
पूर्व उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- “एम वेंकैया नायडू गारू से मुलाकात की. मुझे उनके साथ दशकों तक काम करने का अवसर मिला है और मैंने हमेशा भारत की प्रगति के लिए उनकी बुद्धिमत्ता और जुनून की प्रशंसा की है. वेंकैया गारू ने हमारे तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.”
Prime Minister Shri Narendra Bhai Modi Ji called on me at my residence No. Thyagaraja Marg, in New Delhi.
I conveyed my heartiest congratulations to Shri Narendra Bhai Modi Ji on being sworn in for his third term as Prime Minister of India. In our interaction, we exchanged our… pic.twitter.com/tTc7HqIaZA
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) June 25, 2024
पूर्व उपराष्ट्रपति ने शेयर किया पोस्ट
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने एक्स पर मुलाकात को लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने नई दिल्ली में मेरे आवास त्यागराज मार्ग पर मुझसे मुलाकात की. मैंने नरेन्द्र भाई मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी. हमारी बातचीत में, हमने राष्ट्रीय हित के मामलों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा.
ये भी पढ़ें-अमित शाह का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले- कांग्रेस ने कई बार हमारे संविधान की भावना को कुचला
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.