Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

PM Modi And M

पीएम मोदी ने एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात

PM Modi met former Vice President M Venkaiah Naidu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने राष्ट्रीय हित के कई मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. पूर्व उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.

पूर्व उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- “एम वेंकैया नायडू गारू से मुलाकात की. मुझे उनके साथ दशकों तक काम करने का अवसर मिला है और मैंने हमेशा भारत की प्रगति के लिए उनकी बुद्धिमत्ता और जुनून की प्रशंसा की है. वेंकैया गारू ने हमारे तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.”

पूर्व उपराष्ट्रपति ने शेयर किया पोस्ट

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने एक्स पर मुलाकात को लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने नई दिल्ली में मेरे आवास त्यागराज मार्ग पर मुझसे मुलाकात की. मैंने नरेन्द्र भाई मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी. हमारी बातचीत में, हमने राष्ट्रीय हित के मामलों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

ये भी पढ़ें-अमित शाह का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले- कांग्रेस ने कई बार हमारे संविधान की भावना को कुचला

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read