प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो ट्विटर)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार को) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर जायेंगे और 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां हवाई अड्डे (Babatpur Airport) पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनकी अगवानी करेंगे. इसमें कहा गया है कि वह तकरीबन पांच घंटे काशी में रहेंगे.
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री (PM Modi) सबसे पहले विश्व टीबी दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे. वाराणसी में उनका कार्यक्रम एक-एक जनसभा को भी संबोधित करने का है.
इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड से 29 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और 20 का लोकार्पण करेंगे और यहां से प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो खेलो बनारस के विजेताओं से संवाद भी करेंगे. बात करें विकास परियोजनाओं की तो पीएम मोदी देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे (Ropeway In Varanasi) की आज आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना पर करीब 644.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
PM नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे। PM सुबह करीब 10:30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे PM संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रु. से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। pic.twitter.com/GmXLhiLGF3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
बता दें कि विश्व में भारत तीसरा देश और वाराणसी पहला शहर होगा, जहां आने वाले दिनों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे (Ropeway In Varanasi) का होगा. इससे काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.