कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi on Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को लेकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से दुनिया के देशों के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. प्रियंका ने एक बार फिर से गाजा में बच्चों की मौत को लेकर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि इतना कुछ होने पर भी उन लोगों की अंतरात्मा को कोई झटका नहीं लगा है, जो नरसंहार का समर्थन कर रहे हैं. प्रियंका ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया.
हर 10 मिनट में हो रही है एक बच्चे की मौत: प्रियंका गांधी
अपने पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, “कितनी निंदनीय और अपमानजनक घटना है. गाजा में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं.” इतना ही नहीं प्रियंका ने दावा किया कि हर 10 मिनट पर एक बच्चे की मौत हो रही है. उन्होंने लिखा है, “विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है. अब छोटे बच्चों को ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके इनक्यूबेटर से निकालना पड़ा और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया.” प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकारों को शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं कई टीमें, भेजा गया खाना-पानी
प्रियंका बोलीं-कब जागेगी इंसानियत
इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा था, ‘कब जागेगी इंसानियत, कितने और बच्चों की चढ़ाओगे बलि’, इजरायल-हमास युद्ध पर बोलीं प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है जिसका गाजा में उल्लंघन नहीं हुआ हो.
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले और इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 10000 लोगों की मौत हो गई है. इजरायली सेना अब गाजा के अंदर घुसकर ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. हमास के ठिकाने को चुन-चुनकर तबाह किया जा रहा है. इजरायली सेना के मुताबिक, अभी भी 28 से 30 हजार के करीब हमास के लड़ाके गाजा में है. हालांकि, पिछले दिनों इजरायल ने कहा था कि अब रोजाना 4 घंटे तक हमले को रोका जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.