Bharat Express

Priyanka Gandhi Vadra: “देश में 30 लाख सरकारी पद खाली”, प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी की गारंटी-बेरोजगारी की ही गारंटी है

Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रिक्त सरकारी पदों को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी ‘‘बेरोजगारी की गारंटी’’ है.

Priyanka Gandhi Vadra

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार (4 फरवरी) को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सरकार पर सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को न भरने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही मोदी की असली गारंटी है. उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए ये बातें कही.

“देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रिक्त सरकारी पदों को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी ‘‘बेरोजगारी की गारंटी’’ है. कांग्रेस महासचिव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं.

‘‘हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं- प्रियंका गांधी

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया.’’ उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में सरकार ने संसद को जानकारी दी थी कि आठ साल में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन नौकरी मिली मात्र सात लाख युवाओं को. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मतलब है कि लगभग 21.93 करोड़ योग्य युवा बेरोजगार रह गए.

“पीएम मोदी की गारंटी-बेरोजगारी की ही गारंटी है”

प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘‘सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा सरकार न पहले से मौजूद नौकरियां दे पायीं, न ही नए रोजगार सृजित कर सकी. प्रधानमंत्री जी चुनावों में जो गारंटी देते हैं. असल में उनकी गारंटी-बेरोजगारी की ही गारंटी है.’’

यह भी पढ़ें- Delhi News: “BJP में चले जाओ तो सारे खून माफ…मुझपर बना रहे दबाव”, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

“बेरोजगारी से निपटने का सरकार के पास प्लान नहीं”

कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई दृष्टिकोण है, न कोई योजना. उन्होंने कहा, ‘‘सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं बोला.’’उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार मुद्रास्फीति और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में विफल रही है और उसके अंतरिम बजट ने समाज के हर वर्ग को निराश किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read