Bharat Express

पुणे पुलिस ने 2500 करोड़ रुपए की ‘म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग्स जब्त की, 5 गिरफ्तार, दिल्ली में भी की थी छापेमारी

Pune Police Seized 2500 Crore ‘meow-meow’ Drugs: पुणे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2500 करोड़ से अधिक की मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है.

Pune Police Seized 2500 Crore 'meow-meow' Drugs

पुणे पुलिस द्वारा जब्त की गई 1100 किलो ड्रग्स.

Pune Police Seized 2500 Crore ‘meow-meow’ Drugs: पुणे पुलिस ने दो दिनों तक चली छापेमारी के बाद 1100 किलो से अधिक मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की है. इसकी कीमत 2500 करोड़ से अधिक है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 5 लोगों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. मेफेड्रोन को लोकल भाषा में म्याऊं. म्याऊं भी कहते हैं.

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पुणे के भैरवनगर और विश्रांतवाड़ी इलाकों में छापेमारी के दौरान 3 तस्करों को पकड़ा था. उनके पास से 1.75 किलो मेफेड्रोन जब्त की गई थी. जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई. इस ड्रग्स की एक बड़ी खेप पुणे के कुरकुंभ में इलाके में रखी गई थी. पुलिस ने यहां से 650 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रग्स की दिल्ली में सप्लाई होनी थी.

ये भी पढ़ेंः Lucknow: मदरसे में मौलाना और उसके भाई ने 8 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मां ही भेजती थी आरोपी के पास

मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को पकड़ा है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए 5 लोगों में से 3 लोग कुरियर बाॅय है. वहीं दो अन्य युवक शामिल हैं. एक शख्स की पहचान अनिल साबले के तौर पर हुई है जो फैक्ट्री का मालिक है. पुलिस ने अनिल की फैक्ट्री से ही मेफेड्रोन बरामद की है.

कनेक्शन तलाश रही पुलिस

पुलिस ने मामले में फैक्ट्री मालिक अनिल साबले को ठाणे के डोंबिवली से पकड़ा है. मामले में पुलिस ने कुख्यात ड्रग्स तस्कर ललित पाटिल से आरोपियों के जुड़े होने का शक है. मामले में पाटिल की संलिप्तता को लेकर जांच चल रही है. पुणे पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी ज्वाॅइंट ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ेंः UP Politics: “राहुल गांधी में नहीं है शर्म और संस्कार… “कांग्रेस सांसद के यूपी वाले बयान पर फूटा स्मृती ईरानी का गुस्सा

Also Read