भारी बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंसा
लखनऊ को बलिया से जोड़ने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बने अभी पूरे एक साल भी नहीं हुए और ये धंस गया. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सुल्तानपुर में हलियापुर थाने के 83वें किमी के पास धंस गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंसने की खबर मिलते ही यूपीडा के अधिकारियों में हंगामा मच गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मजबूती का दावा करने वाली यूपीडा की पोल पट्टी खुल गई.
लखनऊ से बलिया तक जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 16 नवंबर 2021 में सुलतानपुर जिले के करवल खीरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था. अभी पूरे एक वर्ष पूरे नहीं हुए थे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंस गया. एक्सप्रेसवे पर 5 फीट की चौड़ाई का करीब 10 फीट गड्ढा बन गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंसने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंसने की सूचना पर यूपीडा के अधिकारियों में हंगामा मचा हुआ हैं.
In UP’s Sultanpur, a portion of the Purvanchal expressway caved in most likely due to incessant rains. The expressway came up at a cost Rs. 22,494.66 crore and was thrown open to public last year. pic.twitter.com/nDWn6KakeW
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 7, 2022
वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर क्षेत्र में हुए करीब 15 फीट के गढ्ढे में लखनऊ की ओर से आ रही कार घुस गई. इसमें पीछे से आ रही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. बृहस्पतिवार रात में ही यूपीडा ने क्रेन व जेसीबी भेज कर मरम्मत कार्य शुरू करवाया. साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन रोककर छोटे वाहनों को कॉशन पर बगल से निकलवाया गया. शुक्रवार की सुबह तक सड़क का गड्ढा भरा गया. मौके पर हलियापुर पुलिस व यूपीडा के अधिकारी मौजूद थे. इस बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आ रहे वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे क्या है जानें
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किमी लम्बा है. इसे बनाने में 22,497 करोड़ रुपए की लागत खर्च हुई है. इस पर टोल टैक्स भी वसूला जाता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे नौ जिलों को जोड़ता है. यह लखनऊ , बाराबंकी , अमेठी , सुलतानपुर , अयोध्या , अंबेडकर नगर, आजमगढ़ , मऊ और गाजीपुर से होते हुए गुजरता है. यह चंद सराय गांव, राजधानी लखनऊ से शुरू होता है और हैदरिया गांव, एनएच-31, गाजीपुर जिले में जाकर खत्म होता है.
-भारत एक्सप्रेस