आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फोटो फाइल)
Delhi: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जहां जेल में हैं वहीं सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. अब इस घोटाले में आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है. वहीं पार्टी ने राघव चड्ढा पर इस तरह के आरोपों से इनकार किया है.
इस शख्स ने लिया राघव चड्ढा का नाम
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले मामले में राघव चड्ढा का नाम पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए ने लिया था. ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम जोड़ा गया है. वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि चार्जशीट में आरोपी के तौर पर राघव का नाम शामिल नहीं है. इस मामले में राघव चड्ढा का नाम आने के बाद पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं.
मनीष सिसोदिया के घर बैठक में राघव चड्ढा
ईडी के सामने मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने खुलासा करते हुए बताया कि मनीष सिसोदिया के घर हुई एक मीटिंग में एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आरोपी विजय नायर, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम और पंजाब एक्साइज डायरेक्टोरेट के कई अधिकारियों के अलावा राघव चड्ढा भी मौजूद थे.
#WATCH सुबह से जो भी खबर चल रही है वो झूठी और मनगढ़ंत है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के रूप में और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में कहीं नहीं है: AAP सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली pic.twitter.com/CkfExSo6GM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
राघव चड्ढा ने कहा खबर सही नहीं
वहीं एक प्रेस कांफ्रेंस में आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सुबह से जो भी खबर चल रही है वो झूठी और मनगढ़ंत है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के रूप में और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लिखित है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है. आप सांसद ने कहा कि मैं अपने उपर लगे आरोपों का खंडन करता हूं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.