भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज श्रीनगर में समाप्त हो गई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अपने या कांग्रेस के लिए यात्रा नहीं की, मेरा मकसद उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो देश की नींव को हिलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुझे आगाह किया गया था कि कश्मीर में मुझ पर हमला हो सकता है, यहां लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया बल्कि दिल खोलकर प्यार दिया.
राहुल गांधी ने श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की रैली में कहा कि भाजपा का कोई भी नेता इस तरह जम्मू कश्मीर में पदयात्रा नहीं कर सकता क्योंकि वे डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता इस तरह जम्मू कश्मीर में पदयात्रा नहीं कर सकता, क्योंकि वे डरे हुए हैं.
#WATCH मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं। भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, श्रीनगर pic.twitter.com/pWJRKMVuLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है. मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा.
#WATCH आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा: भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, श्रीनगर pic.twitter.com/DNNpU8SAGt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यात्रा के समापन पर एक रैली में कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि नफरत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा चाहते हैं कि गरीब लोग गरीब ही रहें तथा अमीर लोग और अमीर बन जाएं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर एक रैली में कहा कि पूरा देश राहुल गांधी में उम्मीद की किरण देख रहा है.
ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई: भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीनगर pic.twitter.com/en4gFUM7NM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के अवसर पर भारी हिमपात के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को एक रैली निकाली. शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई रैली का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने किया तथा इसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड़), नेशनल कांफ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
इस रैली के साथ ही करीब पांच महीनों में 12 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन हो गया. यह पदयात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं, 13 संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित किया. इससे पहले, आज राहुल गांधी ने पंथाचौक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शिविर स्थल पर राष्ट्र ध्वज फहराया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.