राहुल गांधी- स्मृति ईरानी
Rahul Gandhi Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल अमेठी में थी. जैसे ही यात्रा अमेठी में गांधी चैक पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाए. प्रभु श्रीराम का झंडा लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. उधर अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्तााओं ने राहुल गांधी की यात्रा में हिस्सा नहीं लिया. उनका स्वागत अमेठी की सूनी सड़कों ने किया.
ईरानी ने आगे कहा कि जिसे स्वयं सहारे की जरूरत हो वह दूसरों के लिए सहारा कैसे बन सकता है. स्मृति चार दिन के दौरे पर अमेठी पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी यात्रा लेकर पहुंचे. उन्होंने अमेठी को सत्ता का केंद्र तो माना मगर कभी यहां के लोगों की सुध नहीं ली. यही कारण है कि उनका सूनी सड़कों ने स्वागत किया. इसलिए कांग्रेस को सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से कार्यकर्ता बुलाने पड़े.
इसलिए रायबरेली से भी भागना पड़ा
अमेठी ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने रामलला के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. इससे यहां के लोगों में उनके प्रति गुस्सा हैं. इसलिए यात्रा को लोगों का सहयोग नहीं मिला. इतना ही नहीं स्मृति ने सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की जनता ने इस परिवार को यहां से विदा कर दिया. यही कारण है कि 2024 के चुनाव से पहले यह परिवार अब रायबेरली से भी भाग निकला है.