दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार शाम को बारिश होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण अपराह्न तीन बजे से शाम 6:30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया.
शनिवार को रहा इतना तापमान
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक एवं प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा,‘‘ उत्तर-पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे राजधानी में तापमान लगभग 33 प्रतिशत तक गिर जाएगा.”
दिल्ली में यातायात हुआ प्रभावित
पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा. तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल के बाद तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो जाएगा. बारिश के कारण मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत में जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली की यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आनंद पर्वत के पास जलभराव के कारण जखीरा फ्लाईओवर से कमल टी-प्वाइंट की ओर जाने वाले कैरिजवे में रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ. यात्रियों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी जाती है.’’
22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित
एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली लगभग 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ उड़ानों को जयपुर, आठ को लखनऊ, दो को चंडीगढ़ और एक-एक को वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद भेजा गया. दिन के दौरान दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत से 31 प्रतिशत के बीच रही.
आईएमडी ने लोगों को दी यह सलाह
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी चलने और बिजली गिरने संबंधी एक परामर्श भी जारी किया, जिसमें लोगों से घर के भीतर रहने का आग्रह किया गया. मौसम विभाग ने लोगों को खिड़कियां और दरवाजे बंद करने और यात्रा करने से बचने की भी सलाह दी. इसके अतिरिक्त, सलाह में सुरक्षित आश्रयों की तलाश करने और पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचने की भी सिफारिश की गई है.
इसे भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां की याचिका कोर्ट ने की स्वीकार, जानें किस काम के लिए मांगी गई अनुमति
रविवार को मौसम दिखा सकता है यह रंग
आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.