
Raipur child rape: रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चंद्रशेखर नगर के मोवा इलाके में एक 3 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 13 साल के नाबालिग लड़के पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच मासूम अपने घर पर अकेली थी. उसी समय पड़ोस का 13 साल का नाबालिग लड़का उसके घर आया. दोनों बच्चे पहले भी कई बार साथ खेल चुके थे. उस दिन भी खेलने के बहाने वह वहां पहुंचा. घर में कोई बड़ा न होने का फायदा उठाकर उसने मासूम के साथ गलत हरकत की और फिर वहां से फरार हो गया.
जब बच्ची की मां घर लौटी, तो उन्होंने मासूम की हालत देखी और तुरंत उससे बात की. मासूम ने रोते हुए अपनी मां को सारी बात बताई और उस लड़के का नाम लिया. मां ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हिरासत में ले लिया. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
जानकारी के मुताबिक, घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोगों ने मिलकर नाबालिग को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग मासूम के साथ हुई इस हैवानियत से स्तब्ध हैं.
यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी एक 6 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण और हत्या का मामला सामने आया था. उस केस में बच्ची के चाचा पर आरोप लगा, हालांकि परिवार ने इसे स्वीकार करने से इनकार किया था.
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और मासूम को न्याय दिलाने का वादा कर रही है. यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए और सतर्कता बरतने की जरूरत है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.