Rajsthan: राजस्थान के भरतपुर में आज शनिवार को वायुसेना के एक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला है. वहीं इस विमान में कितने लोग सवार थे और हादसे के बाद उनकी स्थिति क्या है इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस बात कि पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है. वहीं विमान के क्रैश होने का कारण स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ होगा. रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH राजस्थान: भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/bmg9i7icB7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं
भरतपुर में चार्टर जेट के अलावा रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. वहीं भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा का कहना है कि, सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ है. मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है. ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है. पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है: अजय शर्मा, DSP भरतपुर, राजस्थान pic.twitter.com/3nZQrpsxrL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.