Bharat Express

राजस्थान उप-मुख्यमंत्री के बेटे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने, पुलिस एस्कॉर्ट के दुरुपयोग का आरोप, वीडियो वायरल

उप-मुख्यमंत्री के बेटे पर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाने का आरोप है. वहीं पुलिस एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करने का आरोप है. यूजर्स वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री के बेटे को ट्रोल कर रहे हैं.

Viral News

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर उप-मुख्यमंत्री के बेटे पर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाने का आरोप है. वहीं पुलिस एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करने का आरोप है. यूजर्स वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री के बेटे को ट्रोल कर रहे हैं.

उप-मुख्यमंत्री के बेटे का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ओपन जीप में चार युवक बैठे हुए हैं. जिसमें एक शख्स उप-मुख्यमंत्री बैरवा का बेटा और उसकी बगल वाली सीट पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा बताया जा रहा है. सभी खुली जीप में सवार होकर जयपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं. वहीं जीप के पीछे राजस्थान पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है. जीप में सवार सभी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ाते हुए दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में जीप के पीछे पुलिस की जो गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है, वो राजस्थान के परिवहन विभाग के नाम से रजिस्टर्ड है. वो विभाग उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अंदर ही आता है. ऐसे में लोग इस मामले को काफी गंभीर बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.

वायरल वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूटा

वायरल वीडियो में सुविधाओं के दुरुपयोग के आरोप ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा किया है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, कहते हुए कि नेताओं के बच्चों को विशेष छूट क्यों दी जा रही है? वीडियो के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है.


ये भी पढ़ें- भद्रक जिले में 48 घंटे के लिए निलंबित की इंटरनेट सेवाएं, जानें ओडिशा सरकार ने क्यों उठाया ये कदम


-भारत एक्सप्रेस

Also Read