मृतक की फाइल फोटो-घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
Ajmer Maulana Murder Case: राजस्थान के अजमेर में मौलाना की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में 6 नाबालिग लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बच्चों ने बताया है कि मौलाना अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ गलत हरकत करता था. इसी से तंग आकर उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा स्थित मोहम्मदी मस्जिद में 15 दिन पहले मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या का मामला सामने आया था. अजमेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आजाद नगर खानपुरा की मोहम्मदी मस्जिद के मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या मस्जिद में रहने वाले बच्चों ने ही की थी. पुलिस ने 6 नाबालिगों को हिरासत में लिया है और बच्चों की निशानदेही पर मौलाना का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली है.
उन्होंने बताया कि बच्चों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि मौलाना मस्जिद में रहने वाले बच्चों को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ गलत हरकतें करता था. इसी कारण बच्चों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
27 अप्रैल की रात हुई थी घटना
एसपी बिश्नोई ने मीडिया को जानकारी दी कि 27 अप्रैल की रात को ढाई से तीन बजे के बीच में मोहम्मदी मस्जिद में रहने वाले उत्तर प्रदेश के शाहबाद रायपुर, जिला रामपुर निवासी 32 वर्षीय मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मामले में बच्चों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर मौलाना की हत्या कर दी है.
उन्होंने बताया कि बच्चों से दोबारा पूछताछ में मदरसे में पढ़ने वाले पांच लड़कों ने मौलाना पर यौन शौषण, अश्लील हरकत और अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
इस तरह खुला पूरा राज
बच्चों ने ये भी बताया कि 25 अप्रैल को मौलाना माहिर अपने साथ लड़का लेकर आया था और उसके साथ भी अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. बच्चों ने बताया कि वह ये बात किसी को न बताए इसके उसे मौलाना ने रुपयों का लालच दिया था और चुप रहने के लिए कहा था, लेकिन उसने अपने साथ रहने वाले अन्य बच्चों को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद सामने आया कि वह अन्य बच्चों के साथ पिछले 4 साल से गलत काम करता था और कहता था कि अगर किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा.
फिर बच्चों ने बनाई ये योजना
एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि हिरासत में लिए गए बच्चों ने बताया कि वे लोग 26 अप्रैल को मेडिकल की दुकान से नींद की गोलियां लेकर आए और बूंदी के रायते में पीसकर मिला दी. बच्चों ने प्लान बनाया था कि रात भर कोई नहीं सोएगा. खाना खाने के बाद मौलाना मस्जिद में स्थित कमरे में सो गए तो बच्चे मस्जिद के पीछे गली में पड़े कबाड़ से डंडा लेकर आए और मौलाना के सिर पर कई वार किए. फिर रस्सी से उनके गले में फंदा लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.