Bharat Express

Rajasthan: SDM थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

समरावता गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके बाद नरेश मीणा उनके समर्थन में वहां पहुंचे थे. जब नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारा, तो माहौल और बिगड़ गया.

Naresh Meena

SDM को नरेश मीणा ने जड़ा थप्पड़.

राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान एडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है. नरेश मीणा की गिरफ्तारी समरावता गांव से की गई है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

बुधवार (13 नवंबर) को पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनके समर्थकों ने जमकर हिंसा की, पथराव किया और पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले करने के बाद नरेश मीणा को पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गए थे.

एसडीएम को जड़ा थप्पड़

दरअसल, समरावता गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके बाद नरेश मीणा उनके समर्थन में वहां पहुंचे थे. जब नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारा, तो माहौल और बिगड़ गया. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई, लेकिन समर्थकों ने पुलिस की गिरफ्तारी का विरोध किया और स्थिति बेकाबू हो गई. उग्र समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: EC की चेकिंग से आवेश में आए उद्धव ठाकरे, अधिकारी से कहा- तुम बैग खोलो, मै तुम्हें खोलता हूं

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई. इसके नतीजे 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read