Bharat Express

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के ऊपर मंडरा रहे बादल, 31 मार्च से 3 अप्रैल तक इन इलाकों में बरसेंगी बूंदें

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 3 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदलेगा. दक्षिण-पूर्वी भागों में बादल छाए रहेंगे. उदयपुर और कोटा में हल्की बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Rajasthan Rain Alert

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च से 3 अप्रैल के बीच राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, जिससे ठंडी हवाएं चलने और बारिश होने की संभावनाएं हैं.

बरसेंगे बदरा, ठंडी हवा चलने से मिलेगी राहत

मार्च के अंतिम दिनों में राजस्थान में फरवरी जैसे ठंडी मौसम का एहसास हुआ. बीती रात और सुबह ठंडी हवा के झोंकों ने लोगों को राहत दी, जिससे पंखे बंद करने पड़े. दिन के समय भी ठंडी हवा ने गर्मी से राहत दी.

उदयपुर और कोटा में हल्की बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 3 अप्रैल के बीच उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इन दिनों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी.

जोधपुर और जयपुर में बादलों की लुका-छिपी

पिछले 24 घंटों में जोधपुर और जयपुर में बादलों की लुकाछिपी जारी रही. अधिकतम तापमान में 3-7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा.

दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में बरसेंगी बूंदें, किसान सतर्क

मौसम विभाग ने राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. किसानों और यात्रियों को मौसम में बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. बारिश की संभावना से गेंहू की फसल करने वाले किसान सतर्क हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi In Chhattisgarh: बिलासपुर आए पीएम, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन शुरू, ₹33700 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read