Bharat Express

Rajasthan: कम हो रही दूरियां!… BJP ने बोला राजेश पायलट पर हमला तो सचिन के समर्थन में आये CM गहलोत ने ऐसे दिया जवाब

Rajesh Pilot mizoram News: इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय के एक ट्वीट पर सियासी गलियारों में ऐसा बवाल हो गया है, कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे एक होते दिख रहे हैं. गहलोत द्वारा सचिन के परिवार की विरासत को समर्थन देने को प्रदेश में कांग्रेस के एकजुट होने के रूप में देखा जा रहा है.

sachin pilot ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो/PTI)

Rajasthan Politics: बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने मिजोरम की राजधानी आइजोल पर 1966 में हुई बमबारी के विवाद में दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट का नाम उछाला. जिसके बाद सियासी गलियारे में हो-हल्‍ला मच गया. राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने बीजेपी पर पलटवार किया और अमित मालवीय के दावे को कोरा झूठ बताया. वहीं, इस मामले में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी सचिन पायलट के समर्थन में आ गए. गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर अमित मालवीय और बीजेपी पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा- ”कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे। उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है. इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए.”

इससे पहले तक राजस्‍थान में कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही थी. कांग्रेस में दो धड़े बन गए थे, एक ओर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक तो दूसरे ओर सचिन पायलट का खेमा. मगर, विधानसभा चुनाव-2023 से पहले लगता है कि अब राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत अपनी पार्टी के सहयोगी सचिन पायलट के बचाव में खड़े हुए हैं. इसीलिए तो गहलोत ने राजेश पायलट को भारतीय वायुसेना का वीर पायलट बताया है और सचिन पायलट के पक्ष में बोले हैं.

अमित मालवीय ने साधा था राजेश पायलट पर निशाना

बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी का नाम लेकर कहा था कि उन्होंने मिजोरम में बम गिराए थे. इसके बाद राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने अमित मालवीय को झूठा बताते हुए उन पर पलटवार किया. अमित मालवीय ने दो दिन पहले ट्वीट कर यह दावा किया था कि मिजोरम की राजधानी आइजॉल पर 5 मार्च 1966 को जिन लड़ाकू विमानों ने बमबारी की, उनमें राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी पायलट थे. जिस पर, सचिन पायलट ने कहा, “मेरे पिता राजेश पायलट 29 अक्टूबर 1966 में वायुसेना में अफसर बने थे, ऐसे में मार्च 1966 में बमबारी कैसे कर सकते थे? राजेश पायलट ने पूर्वी पाकिस्तान पर बमबारी की थी, मिजोरम पर बमबारी करने का दावा झूठा है.”

यह भी पढ़ें: ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन में दरार? कांग्रेस का दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, मुंबई की मीटिंग से दूरी बना सकती है AAP!

अब गहलोत के ट‌्वीट की सियासी हलकों में हो रही चर्चा

सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय को जमकर खरी-खोटी सुनाईं. वहीं, अब मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के राजेश पायलट को लेकर किए गए ट‌्वीट की सियासी हलकों में भी चर्चा हो रही है. यह मामला अब इंदिरा गांधी सरकार और कांग्रेस नेताओं से जुड़ गया है. गहलोत ने राजेश पायलट को भारतीय वायुसेना का वीर पायलट बताया है और कहा है कि बीजेपी उनके बलिदान का अपमान कर रही है. गहलोत के इस बयान के बाद अब राजस्‍थान में कांग्रेस के सभी नेताओं के निशाने पर बीजेपी और उनकी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read