Bharat Express

UP Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले बोले अखिलेश यादव- “वोटिंग के लिए सरकार बनाएगी दबाव…”

राज्यसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा फिर से यह राग अलापा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी.

akhilesh yadav-

पूर्व सीएम अखिलेश यादव

UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है. यूपी में कल यानी मंगलवार को 10 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर यूपी की दो बड़ी पार्टी, भाजपा और सपा के बीच दिलचस्प टक्कर होने वाली है. माना जा रहा है कि भाजपा ने अपने आठवें प्रत्याशी को मैदान में उतार कर मुकाबला रोचक कर दिया है. तो वहीं मतदान से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया है कि वोटिंग के लिए सरकार विधायकों पर दबाव बना सकती है.

सैफई पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, किसी विधायक पर कोई दबाव नहीं बनाया जायेगा. सभी विधायक अपनी मर्जी से जिसे चाहे उसे वोट करेंगे. इसी के साथ ही योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वोटिंग के लिए सरकार दबाव बना सकती है. तो दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि, केंद्र सरकार दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जनता सब जान चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर होगी. गौरतलब है कि, मंगलवार यानी 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद मतगणना शाम पांच बजे से शुरू होगी और नतीजे मंगलवार रात को ही घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-शादी के तुरंत बाद रकुल और जैकी को मिला रामलला का आशीर्वाद, राम मंदिर से भेजा गया प्रसाद, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

पेपर लीक में शामिल हैं सरकार के लोग

इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पर योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि, सरकार युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती है इसलिए सरकार खुद ही पेपर लीक करवाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अखिलेश ने आगे कहा कि, इस पेपर लीक में सरकार के लोग ही शामिल है. इसी के साथ ही सपा प्रमुख ने कहा कि, इस नौकरी के लिए देश के लाखो युवाओं ने पैसे उधार लेकर आवेदन किया था और अब सरकार पेपर लीक करवाने के बाद कार्यवाही की बात कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest