Bharat Express

Rampur Bypolls: बीजेपी ने फिर आकाश सक्सेना पर लगाया लगाया दांव, आजम खान को जेल भेजने में रही है बड़ी भूमिका

AKASH SAXENA BJP CANDIDATE

रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया

उत्तरप्रदेश में उपचुनावों की सियासी लड़ाई अब काफी दिलचस्प हो गई है. क्योंकि बीजेपी ने भी अपने तीनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने जो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उसमें सबसे ज्यादा चर्चा रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर हो रही है. क्योंकि बीजेपी ने आजम खान की विधायकी रद्द कराने वाले आकाश सक्सेना को अब मैदान में  को उतारा है. और आकाश की आजम खान से लंबे समय से कानूनी लड़ाई चलती आ रही है.

कौन हैं आकाश सक्सैना ?

बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट पर आकाश सक्सैना को मैदान में उतारा है. और ये वो शख्स हैं, जिसने आजम खान को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सबसे ज्यादा रोल निभाया है. बता दें कि आजम को 3 साल की सजा हुई है वो उन्ही की याचिका आकाश ने ही कोर्ट में दायर की थी. जिसके बाद उनको 3 साल की सजा के अलावा उनकी विधायकी भी रद्द कर दी गई है. इतना ही आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ जौहर यूनिवर्सिटी से लेकर उनकी हेट स्पीच तक के मामले में अदालत लड़ते रहे हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव में थे उम्मीदवार

इससे पहले आकाश सक्सेना ने 2022 के विधानसभा चुनावों में आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ा था.  तब आजम ने उनको बुरी तरह से चुनाव में हरा दिया था. और आजम ने ये चुनाव जेल में रहते हुए जीता था. लेकिन फिर एक बार बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. रामपुर उपचुनाव में बीजेपी से टिकट मिलने के बाद उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह सबके साथ और सबके विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व मंत्री के बेटे हैं आकाश सक्सेना

बता दें की आकाश सक्सेना पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे है. और वो प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे चुकें हैं. उन्होने भी आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वो भी उन्हे हरा नहीं सके. आकाश सक्सेना के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सपा में हलचल बढ़ गई है. इसलिए सपा का भी अब मंथन शुरू हो गया है. हालांकि सपा ने अभी किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है. आजम खां आज शाम 6 बजे पार्टी कार्यालय पर कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उसमें विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

– भारत एक्सप्रेस


Bharat Express Live

Also Read

Latest