Bharat Express

Ratan Tata: एक उद्योगपति, जो अपनी सादगी, शालीनता और समाजसेवा से पहचाना गया

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. अपने कुशल नेतृत्व में उन्होंने टाटा समूह को बुलंदियों पर पहुंचाया.

रतन टाटा. (फाइल फोटो: IANS)

Ratan Tata Profile: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर को निधन हो गया. उम्र संबंधी परेशानियों की वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने कुशल नेतृत्व में उन्होंने टाटा समूह को बुलंदियों पर पहुंचाया. उनके निधन पर राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. आइए अब जानते हैं रतन टाटा के जीवन के बारे में.

मुंबई में हुआ था जन्म

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. वह नवल टाटा और सूनी के पुत्र थे. कहते हैं कि जब रतन टाटा 10 वर्ष के थे, तब वे दोनों अलग हो गए थे. बाद में उनके पिता ने दूसरी शादी कर परिवार बसा लिया. इन परिस्थितियों में रतन की दादी लेडी नवाजबाई टाटा उनके बचपन का सहारा बनीं. वह सर जमशेदजी टाटा के छोटे बेटे रतनजी टाटा की पत्नी थीं. उनके छोटे भाई जिमी टाटा और सौतेले भाई नोएल टाटा थे, जो नवल टाटा की सिमोन टाटा से दूसरी शादी से हुए थे.

नवाजबाई ने अपने पोते को टाटा समूह की अद्वितीय औद्योगिक और परोपकारी विरासत, विशेष रूप से दूरदर्शी संस्थापक सर जमशेदजी के असाधारण इतिहास से परिचित कराया, जिन्होंने कई अन्य अग्रणी उपक्रमों के अलावा भारत की पहली इस्पात मिल, पहला जलविद्युत संयंत्र और बैंगलोर में भारतीय विज्ञान संस्थान की परिकल्पना की थी.

एकाकी बचपन

रतन के चरित्र को एक हद तक एकाकी और सख्त बचपन और अस्वीकृति की भावना ने आकार दिया था. उनके पिता नवल अनुशासनप्रिय थे. वह अपने बच्चों से एक निश्चित शिष्टाचार की अपेक्षा रखते थे और उन्हें कभी भी अपनी संपत्ति का दिखावा करने की अनुमति नहीं थी.

रतन को उनकी दादी ने बहुत कम उम्र में ही यह बता दिया था कि उन्हें बड़े पदों पर काम करना है. बहुत कम लोगों को यह पता है कि रतन और उनके पिता नवल वास्तव में टाटा संस्थापक के वंशज नहीं थे. जमशेदजी के दोनों बेटों में से किसी के भी बच्चे नहीं थे और 1918 में पति रतनजी के निधन के बाद नवाजबाई ने मुंबई के परेल में जेएन पेटिट पारसी अनाथालय से नवल को गोद लिया था.

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान रतन टाटा. (फाइल फोटो: IANS)

रतन टाटा की शिक्षा

रतन टाटा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कैंपियन स्कूल, मुंबई, कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई, बिशप कॉटन स्कूल, शिमला और रिवरडेल कंट्री स्कूल, न्यूयॉर्क शहर में शिक्षा ग्रहण की. इसके अलावा वह कॉर्नेल विश्वविद्यालय और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र रहे.

यह उनकी दादी नवाजबाई ही थीं जिन्होंने जोर देकर कहा था कि कॉर्नेल विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद रतन अमेरिका से भारत लौट आएं. उनकी दादी को उन पर पूरा भरोसा था, लेकिन उस समय समूह के शीर्ष लोग, जिनमें अध्यक्ष और दूर के रिश्तेदार जेआरडी टाटा भी शामिल थे, उन्हें साम्राज्य के भावी उत्तराधिकारी के रूप में नहीं देखते थे.

कब बने टाटा संस के अध्यक्ष

साल 1991 में जेआरडी टाटा (JRD TATA) ने टाटा संस (TATA Sons) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्होंने टाटा को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया. तब उन्हें कई कंपनियों के प्रमुखों से प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा. टाटा संस के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सेवानिवृत्ति की आयु निर्धारित की. साथ ही प्रत्येक कंपनी के लिए समूह कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य कर दिया.

रतन टाटा अपने 21 वर्षों के कार्यकाल के दौरान राजस्व 40 गुना से अधिक और लाभ 50 गुना से अधिक बढ़ा दिया. उन्होंने टाटा टी को टेटली, टाटा मोटर्स को जगुआर लैंड रोवर और टाटा स्टील को कोरस का अधिग्रहण करने में अहम योगदान दिया. उनके योगदान की वजह से टाटा समूह वैश्विक व्यवसाय में बदल गया. इतना ही नहीं टाटा नैनो कार की संकल्पना उन्होंने ही तैयार की थी.

रतन टाटा ने अपनी 75 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 28 दिसंबर 2012 को टाटा संस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद साइरस मिस्त्री को उनका उत्तराधिकारी नामित किया गया. निदेशक मंडल और कानूनी प्रभाग ने 24 अक्टूबर 2016 को उन्हें हटाने के लिए मतदान किया, जिसके बाद रतन टाटा को समूह का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया.

Tata Group

सराहनीय कार्य

रतन टाटा चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास के पुरजोर समर्थक थे. इसके अलावा उन्होंने चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में बेहतर जल उपलब्ध कराने के लिए न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय को सहयोग दिया. शिक्षा और विकास ट्रस्ट ने 28 मिलियन डॉलर का टाटा छात्रवृत्ति कोष प्रदान किया था, जिससे कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के छात्रों को वित्तीय सहायता मिली. साथ ही साथ टाटा समूह की कंपनियों और टाटा चैरिटीज ने साल 2010 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल को एक कार्यकारी केंद्र के निर्माण के लिए 50 मिलियन डॉलर का दान दिया था.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने संज्ञानात्मक प्रणालियों और स्वचालित वाहनों पर शोध हेतु कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय (सीएमयू) को 35 मिलियन डॉलर का दान दिया था. यह किसी कंपनी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है.

टाटा समूह ने 2014 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे को 950 मिलियन डॉलर का ऋण दिया गया और टाटा सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन का गठन किया गया. यह संस्थान के इतिहास में अब तक प्राप्त सबसे बड़ा दान था.

टाटा ट्रस्ट ने भारतीय विज्ञान संस्थान, न्यूरोसाइंस सेंटर को अल्जाइमर रोग के कारणों का अध्ययन और उपचार के लिए 750 मिलियन डॉलर का अनुदान भी दिया.

व्यक्तिगत जीवन

रतन टाटा ने साल 2011 में कहा था, “मैं चार बार शादी करने के करीब पहुंचा, लेकिन हर बार डर के कारण या किसी न किसी कारण से मैं पीछे हट गया.” बताया जाता है कि लॉस एंजिल्स में काम करते समय उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बदली कि उन्हें भारत लौटना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य बीमार था. लड़की के माता-पिता ने उसे भारत जाने की अनुमति नहीं दी. टाटा अपने संकल्प पर अडिग रहे और जीवनभर अविवाहित रहे.

यह भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए रतन टाटा, दान में जाता था उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest