Bharat Express

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रघुराम राजन तो बीजेपी ने कसा तंज- खुद को अगला मनमोहन सिंह समझते हैं

Raghuram Rajan: प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “पूर्व आरबीआई गवर्नर व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने आज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाए.”

Raghuram Rajan

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन (फोटो- @priyankagandhi)

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंची हुई है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के भाड़ोति गांव से शुरू हुई यात्रा के 10वें दिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए. रघुराम राजन के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की खूब चर्चा हो रही है. दूसरी तरफ, बीजेपी ने इसको लेकर निशाना साधा है.

बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने उन पर तंज कसते हुए कहा, “पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. वे कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए हुए शख्स थे और वह खुद को अगला मनमोहन सिंह मानते हैं.” अमित मालवीय ने कहा कि किसी खास एजेंडे तक यह अवसरवादी है.

वहीं, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मुझे नहीं मालूम कि अमित मालवीय क्या दिखाना चाहते हैं. बस केवल इतना जानता हूं कि पूरी कैबिनेट मिलकर रघुराम राजन की बराबरी नहीं कर सकती है. अगर उन्होंने रघुराम राजन से सलाह ली होती तो यकीन मानिए अर्थव्यवस्था इस संकट से बच सकती थी.”

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

पवन खेड़ा ने कहा कि अमित मालवीय इतने परेशान क्यों हैं? वे उनकी सेवाएं ले सकते थे, नोटबंदी के दौरान उनसे सलाह क्यों नहीं ली गई? कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी औसत दर्जे की सरकार है.  पवन खेड़ा ने कहा, “क्या नोटबंदी रघुराम राजन से पूछकर किया था? बीजेपी भूल जाती है कि वह आठ सालों से सरकार में है. आज कई बड़े पत्रकार, लेखक और कलाकार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी सुभासपा, अखिलेश-शिवपाल को लेकर ओपी राजभर ने कही बड़ी बात

इसके पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की बात, भारत जोड़ो के संकल्प के साथ.पूर्व आरबीआई गवर्नर व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने आज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाए.” सवाई माधोपुर के सूरवाल में शुरू हुई यात्रा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा और सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा सचिन पायलट भी पायलट शामिल हुए थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read