Bharat Express

IGI एयरपोर्ट पुलिस ने चोरी के 8 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए, आरोपी की पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

Delhi Police: इस मामले में पूछताछ के दौरान शेर सिंह ने खुलासा किया कि उसने अरुण कुमार और पवन कुमार से औने-पौने दामों पर 17 सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन खरीदे थे.

Delhi Police

चोरी के मोबाइल बरामद

IGI Airport Police: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और 12 मोबाइल फोन बरामद किए थे. मोबाइल चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ ही पुलिस ने दर्ज तीन मामलों (E-FIR No. 13/2023 (14/01/2023) U/s 379 IPC, 33/2023 (30/01/2023) U/s 379 IPC और 40/2023 ( 02/02/2023) U/s 379 IPC) को सफलतापूर्वक सुलझा लिया था. वहीं मुख्य सप्लायर से पूछताछ के बाद पुलिस ने 8 और हाई एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक और केस (41/2023 (02/02/2023) U/s 379 IPC) को सफलतापूर्वक सुलझाने का दावा किया है.

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में जसवंत सिंह ने 4 मामले दर्ज कराए थे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सैमसंग गैलेक्सी और आईफोन-13 समेत कुल 25 मोबाइल फोन दुबई भेजे जाने वाले कन्साइनमेंट से चोरी हुए थे. गोदाम से कार्गो एरिया जाने के रास्ते में कन्साइनमेंट से फोन चोरी के बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

इस मामले में एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. चोरी हुए मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया और उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाने लगी. कुछ दिनों बाद बरेली और आसपास के इलाके में इनमें से कुछ मोबाइल फोन सक्रिय हो गए. इसके बाद पुलिस की टीम ने पड़ताल तेज की तो मालूम हुआ कि बरेली के ही शेर सिंह ने अलग-अलग लोगों को मोबाइल फोन बेच दिए थे.

इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पूछताछ के दौरान शेर सिंह ने खुलासा किया कि उसने अरुण कुमार और पवन कुमार से औने-पौने दामों पर 17 सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन खरीदे थे. उसने यह भी खुलासा किया कि पवन और अरुण चोरी के मोबाइल फोन आनंद कार्गो कंपनी में काम करने वाले दो ड्राइवरों मनीष कुमार और सत्येंद्र यादव से खरीदते थे. इस मामले में आरोपी मनीष और सत्येंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए.

आरोपी शेर सिंह को पुलिस रिमांड पर लिया गया और इस दौरान पूछताछ जारी रही. पुलिस ने बरेली स्थित उसके घर की तलाशी ली और उसके बयान के आधार पर 08 मोबाइल फोन (05 सैमसंग और 03 एप्पल आई फोन-13) बरामद किए गए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read