भारतीय वायु सेना की झांकी
Republic Day Parade 2023. देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El-Sisi) मुख्य अतिथि हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ से राष्ट्र का नेतृत्व किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार कर्तव्य पथ पर परेड हो रही है. इससे पहले इसे राजपथ के नाम से जाना जाता था. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉपरनिकस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं अशोका रोड पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस), बीएमपी-2 एसएआरएटीएच का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, के-9 वज्र-ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड और मैकेनाइज्ड कॉलम में मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश (नई पीढ़ी के उपकरण) मुख्य आकर्षण रहे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.