Bharat Express

Jammu and kashmir: आतंकियों की नापाक हरकत, बारामूला में रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, मस्जिद में घुसकर किया हमला

Jammu and kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतकियों की कायराना हरकत सामने आई है. आतंकियों ने मस्जिद में अजान देने गए एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Jammu Kashmir

आतंकियों के साथ हुई सुरक्षाबलों की मुठभेड़

Jammu and kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतकियों की कायराना हरकत सामने आई है. आतंकियों ने मस्जिद में अजान देने गए एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे हैं. आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है. हाल ही में सेना के वाहनों पर हमला किया गया था.

मस्जिद में अजान दे रहे थे पूर्व एसएसपी

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले पूर्व एसएसपी मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. मोहम्मद शफी के ऊपर ये हमला उस वक्त आतंकियों ने किया, जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. स्थानीय लोगों को वहां से दूर रहने के लिए कहा गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Retired ssp

यह भी पढ़ें- Earthquake Tremors: तेज तीव्रता के दो झटकों से हिली ताइवान की धरती, जान बचाने के लिए घर से निकलकर भागे लोग

बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को पुंछ जिले में सेना के 2 वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमले किए थे. हमले के एक दिन बाद शुक्रवार (22 दिसंबर) को घटनास्थल पर 3 शव बरामद हुए थे. ये शव किसके थे, कहां से आए थे, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुंछ के डिप्टी कमिश्नर चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमारतीन लोगों की मौत की सूचना मिलने पर बुफलियाज पहुंचे थे. वहीं डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार सुरनकोट पहुंचे थे.

आतंकियों की तलाश में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

आतंकियों की तलाश के लिए सेना के जवान इलाके की हवाई निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. वहीं कई टीमें जमीनी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. हमले को लेकर जांच कर रही भारतीय सेना ने जानकारी हासिल करने के लिए एक दर्जन स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

28 आतंकी मार गिराए गए

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में पुलिस एसओजी और सीआरपीएफ की मदद से बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके के लिए सुरक्षा बलों को इन क्षेत्रों में भेजा गया है. बता दें कि बीते तीन वर्षों के दौरान राजौरी और पुंछ इलाके में आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई है. एलओसी से सटे जिले में इस साल अब तक 24 जवान शहीद हो गए हैं और 7 नागरिकों की मौत हुई है. हालांकि सुरक्षा बलों ने 28 आतंकियों को मार गिराया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read