Bharat Express

तेलंगाना के सीएम बने रेवंत रेड्डी, राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिलाई शपथ

‘टाइगर रेवंत’ के नाम से भी जाने जाने वाले रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के सबसे बड़े नेता, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के.चंद्रशेखर राव को टक्कर दी और 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद पहली बार कांग्रेस को सत्ता में लाया.

रेवंत रेड्डी

रेवंत रेड्डी

Telangana CM Swearing-In Ceremony:  तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी आज हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके साथ 11 मंत्रियों में उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दामोदर राजनरसिम्हा, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, दाना अनसूया, तुम्मला नागेश्वर राव, कोंडा सुरेखा और जुपल्ली कृष्णा राव शामिल हैं. मल्लू भट्टी विक्रमार्क को तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं गद्दाम प्रसाद कुमार विधानसभा अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे.

‘टाइगर रेवंत’ के नाम से भी जाने जाने वाले रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के सबसे बड़े नेता, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के.चंद्रशेखर राव को टक्कर दी और 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद पहली बार कांग्रेस को सत्ता में लाया. कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी के निर्वाचित मुख्यमंत्री के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

सीएम रेवंत के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रिगण

  • भट्टी विक्रमार्क मल्लू (डिप्टी सीएम)
  • गद्दाम प्रसाद कुमार (डिप्टी स्पीकर)
  • नलामादा उत्तम कुमार रेड्डी
  • सी दामादोर राजनरसिम्हा
  • कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी
  • डुडिल्ला श्रीधर बाबू
  • पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी
  • पूनम प्रभाकर
  • कोंडा सुरेखा
  • डी अनसुइया सीथक्का
  • तुम्माला नागेश्वर राव
  • जुपल्ली कृष्णा राव

यह भी पढ़ें: BJP की संसदीय दल की बैठक खत्म, इन अहम मु्द्दों पर हुई चर्चा, जानें PM मोदी ने तीन राज्यों की जीत पर क्या कहा

बता दें कि शपथ लेने के बाद रेड्डी भारत के सबसे नए राज्य के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री बन गए है. रेड्डी का शपथ ग्रहण हैदराबाद के विशाल एलबी स्टेडियम हुआ. कांग्रेस ने अपने एक लाख लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. तेलंगाना विधानसभा में 119 सदस्य हैं. ऐसे में यहां सीएम को मिलाकर 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं. दरअसल, कैबिनेट में सदस्यों की संख्या विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या का 15 पर्सेंट ही हो सकता है. यही वजह है कि इससे पहले की केसीआर सरकार में भी 18 ही मंत्री थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read