Bharat Express

Rohini School Blast: टेलीग्राम चैनल ने खालिस्तान समर्थक समूहों की संलिप्तता का दावा किया, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

बीते 20 अक्टूबर की सुबह राजधानी दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ था. माना जा रहा है कि यह विस्फोटक एक कच्चा बम था.

नई दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास विस्फोट होने के बाद मामले की जांच करते राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो. (फोटो: IANS)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार (21 अक्टूबर) को कहा कि वे रविवार को राजधानी के रोहिणी (Rohini) में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के बाहर हुए बम विस्फोट (Bomb Blast) में खालिस्तान समर्थक समूहों (Pro-Khalistan Groups) की कथित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता चला है कि टेलीग्राम (Telegram) पर एक ऐसे चैनल ने घटना का सीसीटीवी फुटेज साझा किया है.

सूत्रों के अनुसार, सभी दावों की जांच की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने टेलीग्राम को पत्र लिखकर उस समूह के बारे में जानकारी मांगी है, जिस पर फुटेज के साथ भारत को ‘चेतावनी’ देने वाला संदेश पोस्ट किया गया था. रोहिणी के पुलिस उपायुक्त (DCP) अमित गोयल ने कहा, ‘इस स्तर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. मामले की जांच चल रही है.’

स्कूल की दीवार को नुकसान

रविवार (20 अक्टूबर) की सुबह रोहिणी के सेक्टर 14 स्थित प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ था. विस्फोट से स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा था, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई. माना जा रहा है कि यह विस्फोटक एक कच्चा बम था. घटनास्थल पर पोटेशियम क्लोरेट, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और कुछ बिजली के तारों के निशान पाए गए.

मामले में दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया है और जल्द ही मामला स्पेशल सेल को सौंप दिया जाएगा. NIA, CRPF और NSG भी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि बम किसने लगाया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read